अबु धाबी, 23 अक्टूबर। शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया ने टी20 क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और शनिवार की शाम यहां सुपर12 चरण में ग्रुप एक के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से परास्त कर दिया।
दक्षिण अफ्रीकी टीम 118 रनों तक ही पहुंच सकी
जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कम स्कोर वाले मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीकी टीम नौ विकेट पर 118 रनों तक ही पहुंच सकी। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अंतिम ओवर तक मैच फंसाए रखा। कंगारुओं ने 19.2 ओवरों में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर पूरे दो अंक अर्जित किए।
इस ग्रुप की अन्य टीमें मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं। इनमें बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें प्रारंभिक दौर पार करते हुए सुपर12 में पहुंची हैं।
‘मैन ऑफ द मैच‘ हेजलवुड ने द. अफ्रीका की शुरुआत बिगाड़ी
दरअसल, ‘मैन ऑफ द मैच’ जोश हेजलवुड (2-19) और ग्लेन मैक्सवेल (1-24) ने द. अफ्रीका की शुरुआत बिगाड़ कर रख दी और 25 गेंदों के अंदर 23 रनों पर दोनों ओपनर – कप्तान टेम्बा बावुमा (12) व क्विंटन डी कॉक सहित तीन बल्लेबाज निकल गए। इसके बाद एडेन मार्करम (40 रन, 36 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही कंगारू आक्रमण का तनिक मजबूती से सामना कर सके। लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा ने भी दो-दो विकेट निकाले।
स्टीव स्मिथ- मैक्सवेल ने कंगारुओं को संकट से उबारा
अपने पहले टी20 विश्व कप खिताब की तलाश में भटक रहे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, जब डेविड वार्नर (14), कप्तान एरोन फिंच (0) व मिशेल मार्श (11) 38 रनों के भीतर लौट गए। लेकिन स्टीव स्मिथ (35 रन, 34 गेंद, तीन चौके) और मैक्सवेल (18 रन) ने 42 रनों की साझेदारी की।
स्टोनिस और वेड ने दल को मंजिल दिलाई
हालांकि ये दोनों एक रन के अंतराल पर चलते बने (5-81)। फिलहाल मार्कस स्टोनिस (नाबाद 24 रन, 16 गेंद, तीन चौके) और मैथ्यू वेड (15 रन, 10 गेंद, दो चौके) ने अन्य कोई क्षति नहीं होने दी और दो गेंदों के शेष रहते दल को मंजिल दिला दी। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच श्रीलंका से 28 अक्टूबर से दुबई में होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका की 26 अक्टूबर को वेस्टइंडीज से दुबई में ही मुलाकात होगी।