ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्मिथ ने माना – विराट एंड कम्पनी टी20 विश्व खिताब की प्रबल दावेदार
दुबई, 21 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट विश्व कप में उपाधि की प्रबल दावेदार है और उसे यूएई की पिचों पर एक माह पहले से खेलने का फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि भारत ने बुधवार को यहां आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेले गए टी20 विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में रोहित शर्मा (60), केएल राहुल (39) और सूर्यकुमार यादव (38) की उपयोगी पारियों से ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया था। कोहली ने इस मैच में गेंदबाजी भी की, क्योंकि भारत छठे गेंदबाजी विकल्प की तलाश में हैं।
भारतीय खिलाड़ियों को यूएई की परिस्थितियों का फायदा मिलेगा
मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार से बातचीत में माना कि भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप में कुछ बेहतरीन मैच विनर हैं। विराट कोहली की टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी।
स्मिथ ने कहा, ‘ भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से इन हालात में खेल रहे हैं चूंकि आईपीएल इससे पहले ही खत्म हुआ है, लिहाजा उन्हें यहां की परिस्थितियों में खेलने की आदत पड़ चुकी है.’
स्मिथ ने भी इस मैच में 48 गेंदों पर 57 रन बनाए, जो मार्च के बाद उनका पहला अर्धशतक था। उन्होंने कहा, ‘फिर से क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा लगा। शुरुआत में ही तीन विकेट गिरने के बाद यह आसान नहीं होता।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन नेट पर काफी समय बिताया और हालात के अनुकूल ढलने में उससे मदद मिली।’