वैश्विक मुद्दों और आर्थिक विकास पर साथ मिलकर काम करेंगे भारत, इजराइल, अमेरिका और यूएई
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। भारत, इजराइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने वैश्विक मुद्दों और आर्थिक विकास पर साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई है। इजराइल की तीन दिवसीय यात्रा पर जेरूसलम गए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार की शाम अन्य तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के साथ इस संदर्भ में हुई पहली बैठक के बाद यह जानकारी शेयर की।
A fruitful first meeting with Israeli APM and FM @YairLapid, UAE FM @ABZayed and US Secretary of State @SecBlinken this evening.
Discussed working together more closely on economic growth and global issues. Agreed on expeditious follow-up. pic.twitter.com/kVgFM0r6hs
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 18, 2021
डॉ. जयशंकर ने एक ट्वीट में बताया कि इजराइली एपीएम और विदेश मंत्री यायर लापिड, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और यूएई के विदेश मंत्री ए.बी. जाएद के साथ एक उपयोगी पहली मुलाकात हुई। इस दौरान आर्थिक विकास और वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने पर चर्चा हुई। सभी देश इस मसले पर शीघ्र अनुवर्ती कार्यवाही पर सहमत हुए।
भारत व इजराइल के बीच कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता देने पर सहमति
इसके पूर्व भारत और इजराइल ने एक-दूसरे के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता देने पर सहमति व्यक्त की। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने इजराइल के विदेश मंत्री यायर लापिड के साथ वार्ता के बाद यह घोषणा की।
मुक्त व्यापार समझौते पर अगले माह फिर शुरू होगी बातचीत
इजराइल के विदेश मंत्री के साथ वार्ता के बाद डॉ. जयशंकर ने बताया कि उनकी क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अगले महीने मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता बहाल करने पर भी चर्चा हुई।
डॉ. जयशंकर ने बताया कि मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता नवंबर में शुरू होगी और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अगले वर्ष जून तक संपन्न हो जाएगी। दोनों देशों के मंत्रियों ने व्यापक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने इजराइल का अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के नए सदस्य के रूप में स्वागत किया।
Visited the Kadavumbagam Synagogue at the Israel Museum. So happy to meet the younger members of the Cochini-Jewish community there. pic.twitter.com/NR1yDKkcQE
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 18, 2021
अपने प्रवास के दौरान डॉ. जयशंकर ने इजराइल के सरकारी अधिकारियों, व्यापार प्रमुखों और भारतीय यहूदी समुदाय के साथ बैठकें की। उन्होंने याद वाशेम में होलोकास्ट के कैदियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि यह स्मारक बुराई के साथ संघर्ष की लचीली और मजबूत मानवीय भावना का प्रमाण है। वह इजराइल के संग्रहालय में कदावुमबागम सिनगॉग, यहूदियों के उपासना स्थल को भी देखने गए और वहां कोचिनी-यहूदी समुदाय के युवा सदस्यों से मुलाकात की।