राहुल द्रविड़ के नाम पर मुहर लगाने की तैयारी, बीसीसीआई ने मुख्य कोच सहित सपोर्ट स्टॉफ के लिए मांगे आवेदन
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए पूर्व कप्तान व बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के मौजूदा निदेशक राहुल द्रविड़ के नाम पर अंतिम मुहर लगाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में टीम इंडिया के हेड कोच सहित सपोर्ट स्टॉफ के कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
बताया जाता है कि यूएई में गत 15 अक्टूबर को संपन्न आईपीएल-2021 के फाइनल के दौरान बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह और राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग हुई थी, जिसमें द वॉल ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था।
🚨 NEWS 🚨: BCCI invites Job Applications for Team India (Senior Men) and NCA
More Details 🔽
— BCCI (@BCCI) October 17, 2021
बीसीसीआई ने इन पदों पर आमंत्रित किए हैं आवेदन
- हेड कोच (सीनियर पुरुष टीम)।
- बैटिंग कोच (सीनियर पुरुष टीम)।
- बॉलिंग कोच (सीनियर पुरुष टीम)।
- फील्डिंग कोच (सीनियर पुरुष टीम)।
- हेड स्पोर्ट्स साइंस/राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ चिकित्सा (एनसीए)।
हेड कोच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर
बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है कि हेड कोच के लिए आवेदन 26 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक प्रेषित किए जा सकते हैं जबकि अन्य सभी पदों के लिए अंतिम तिथि तीन नवम्बर निर्धारित की गई है। साथ ही सभी पदों के लिए अनिवार्य अर्हताओं का भी उल्लेख किया गया है।
रवि शास्त्री और उनकी टीम का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा
गौरतलब है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। भारतीय टीम के ट्रेनर निक वेब भी विश्व कप के बाद कार्यमुक्त हो जाएंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ का कार्यकाल दो वर्षों तक यानी 2023 तक होगा। द्रविड़ फिलहाल एनसीए के निदेशक हैं। वह जल्द ही इस पद से इस्तीफा दे देंगे। द्रविड़ के साथ पारस म्हाम्ब्रे का गेंदबाजी कोच चुना जाना लगभग तय है। उन्हें द्रविड़ का सबसे भरोसेमंद माना जाता है। बोलिंग भरत अरुण का स्थान लेंगे। हालांकि फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के रिप्लेसमेंट पर फैसला नहीं लिया गया है। विक्रम राठौर टीम के बैटिंग कोच बने रहेंगे।
राहुल द्रविड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर
48 वर्षीय राहुल द्रविड़ के क्रिकेट करिअर का जहां तक सवाल है तो उन्होंने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 36 शतकों और 63 अर्धशतकों की मदद से 13,288 रन बनाए हैं जबकि 270 उनका हाई स्कोर है। प्रशंसकों के बीच ‘द वॉल’ नाम से मशहूर द्रविड़ ने भारत के लिए 344 एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले। इस दौरान उनके नाम 12 शतक और 83 अर्धशतक के दम पर 10,889 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला, जिसमें 31 रन बनाए थे।
द्रविड़ अक्टूबर, 2005 से लेकर सितम्बर, 2007 तक वह टीम इंडिया के कप्तान भी रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 16 वर्षों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्होंने वर्ष 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी।