बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना बोलीं – हिन्दू मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा
ढाका, 15 अक्टूबर। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोमिला सहित देश के कुछ हिस्सों में हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है और कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि इन घटनाओं में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के अवसर पर ढाका स्थित ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दू समुदाय के लोगों के साथ अभिवादन का आदान-प्रदान करते हुए यह टिप्पणी की। गणभवन से वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुईं प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोमिला में हुई घटनाओं की गहन जांच की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस धर्म के हैं। उन्हें पकड़ा जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा।’
‘भारत में भी ऐसा कुछ न हो, जिससे बांग्लादेश के हिन्दू प्रभावित हों’
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने इसके साथ ही भारत को भी सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘दुनियाभर में आतंकी गतिविधियों का उभार हो रहा है। न सिर्फ हमारे देश को बल्कि पड़ोसी देशों को भी इसे लेकर सतर्क रहना चाहिए। भारत ने हमारी आजादी की लड़ाई में बहुत मदद की है और इसके लिए हम हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। लेकिन भारत में भी ऐसा कुछ नहीं किया जाना चाहिए, जिसका असर हमारे देश पर पड़े और हमारे देश के हिन्दू समुदाय के लोगों को नुकसान पहुंचे। उन्हें भी इसे लेकर थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है।’
खुद को अल्पसंख्यक न समझें हिन्दू समुदाय के लोग
शेख हसीना ने हिन्दू समुदाय के लोगों से कहा कि वे खुद को अल्पसंख्यक न समझें और बाकी धर्मों के अनुयायियों की तरह अपने धार्मिक क्रियाकलाप करते रहें। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं ने भी 1971 के युद्ध में कंधे से कंधे मिलाकर लड़ाई लड़ी है और उन्हें भी बाकी धर्मों के लोगों की तरह ही अधिकार हासिल हैं।
अब तक चार लोगों की मौत, 2600 के खिलाफ केस दर्ज, 7 गिरफ्तार
ज्ञातव्य है कि बांग्लादेश के चांदीपुर के हाजीगंज उपजिला में बुधवार को दुर्गा पूजा समारोह के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60 लोग घायल हैं। इनमें तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि एक व्यक्तिक की मौत इलाज के दौरान हुई। हाजीगंट पुलिस के अनुसार तोड़फोड़ और उपद्रव के आरोप में लगभग 2,600 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब तक गिरफ्तार सात लोगों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।