बॉलीवुड : अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर की मॉडलिंग के दिनों की तस्वीर
मुंबई, 3 अक्टूबर। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मॉडलिंग के दिनों की अपनी तस्वीर शेयर की है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।
वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बीच अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने मॉडलिंग के दिनों की एक तस्वीरें शेयर की है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन जैकेट पहने हुए पोज देते दिख रहे हैं।
तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अमिताभ ने लिखा, वो भी क्या दिन थे। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को भी इंस्टाग्राम पर अपने मॉडलिंग के दिनों की एक तस्वीर शेयर की थी।
अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी शो कौन बनेगा करोडपति का 13 वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ जल्द ही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।