पीएम मोदी ने लॉन्च किया जल जीवन मिशन एप, बोले – यह महिलाओं और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने का आंदोलन
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन को जनभागीदारी के साथ महिलाओं और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के लिए एक आंदोलन करार दिया है। शनिवार को जल जीवन मिशन एप लॉन्च करने के बाद देशभर की ग्राम पंचायतों और पानी समितियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन से जुड़ी जानकारियों पर आधारित मोबाइल ऐप लॉन्च किया#JalJeevanMission
@jaljeevan_ @MoJSDoWRRDGR pic.twitter.com/cuEQVgAEDJ— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 2, 2021
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायतों को पानी और स्वच्छता की सुविधा के लिए 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है। सरकार ने नल के पानी की गुणवत्ता और इसकी आपूर्ति तथा योजना से संबंधित सवालों के जवाब के लिए जल जीवन मिशन मोबाइल एप की शुरूआत की है।
स्वच्छ जल के महत्व को समझने की देशवासियों से अपील
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ पानी और पानी की कमी वैश्विक मुद्दे हैं। उन्होंने भारत के लोगों से स्वच्छ जल के महत्व को समझने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 2019 तक देश में केवल तीन करोड़ घरों में ही नल का पानी उपलब्ध था। वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद से अब तक पांच करोड़ घरों को नल से जल योजना से जोड़ा गया है। आज देश भर के 80 जिलों के 1.25 लाख गांवों के लगभग हर घर को स्वच्छ जल मिल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने किसानों और ग्रामीणों को समर्थन देने के लिए अटल भू-जल योजना, नमामि गंगे मिशन, पीएम कृषि योजना और प्रति बूंद पेयजल प्रबंधन तथा कृषि के लिए जल आपूर्ति से अधिक फसल अभियान के तहत कई पहल की है।
ग्रामीण इलाकों की जल समितियों में 50 फीसदी महिलाओं की भागीदारी
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बनाई गई जल समितियों में 50 प्रतिशत महिलाओं को शामिल किया गया है। यह उनकी सक्रिय भागीदारी और इस मिशन की सफलता के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार के प्रयासों को दर्शाता है। सरकार न केवल पानी और स्वच्छता सुविधाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास को सशक्त बना रही है, बल्कि पशु आश्रय केंद्र स्थापित करके गांवों में उत्पादित जैव-अपशिष्ट का उपयोग करने पर भी काम कर रही है।
इस अवसर पर पीएम ने राष्ट्रीय जल जीवन कोष का भी शुभारंभ किया। इस मिशन के तहत देश अथवा विदेश का हर व्यक्ति, संस्था, उदृयोग जगत हर ग्रामीण घर, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, आश्रम और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में नल के पानी का कनेक्शन प्रदान करने में सहयोग कर सकता है।