सोमालिया में बम विस्फोट, मानवाधिकार कार्यकर्ता समेत सात की मौत, नौ लोग घायल
मोगादिशु, 26 सितम्बर। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर हुए कार बम विस्फोट में शनिवार को सात लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। सोमालिया के राष्ट्रीय टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट में मारे गए लोगों में मानवाधिकार कार्यकर्ता हिबाक अबुकर में शामिल हैं। गारोवे न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी समूह अल-कायदा से संबंधित अल-शबाब कट्टरपंथी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पोर्टल ने बताया कि कथित तौर पर सरकारी अधिकारियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले को निशाना बनाया। सोमालिया के प्रधान मंत्री मोहम्मद हुसैन रोबले ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हमले की निंदा की है। इससे पहले सोमाली गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दक्षिणी सोमालिया में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने सात शांति सैनिकों की मौत हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी अल-शबाब के आतंकवादियों ने ली है।