लंदन, 6 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने उम्मीद जाहिर की है कि रोमांचक मोड़ पर जा चुके चतुर्थ टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन रवींद्र जडेजा अहम भूमिका निभाएंगे।
10 विकेट लेने के लिए सभी गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
केनिंगटन ओवल ग्राउंड पर चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद राठौर ने मीडिया से कहा कि अंतिम दिन यह विकेट तनिक रफ होगा, विशेष रूप से वामहस्त बल्लेबाजों को उनके ऑफ साइड में दिक्कत होगी। ऐसे में जडेजा निश्चित ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
राठौर ने कहा कि चौथे दिन भी जडेजा ने अंतिम पांच-छह ओवरों में अच्छी व नियंत्रित गेंदबाजी की और कुछ अवसर पैदा किए। इससे लगता है कि सोमवार को भी उनकी गेंदबाजी का भारतीय टीम को फायदा मिलेगा। हालांकि राठौर ने यह भी कहा कि अंतिम दिन 10 विकेट निकालने के लिए सिर्फ एक नहीं वरन सभी गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
अजिंक्य रहाणे का कमजोर फॉर्म चिंताजनक
राठौर ने भारत की दूसरी पारी में उपयोगी पारियां खेलने वाले युवा ऋषभ पंत और शार्दूल ठाकुर की तारीफ की और कहा कि दोनों ने पूरे अनुशासन के साथ जिम्मेदारी पूर्वक बल्लेबाजी की, जब एक बड़ी भागीदारी की जरूरत थी। लेकिन साथ ही उन्होंने अजिंक्य रहाणे के कमजोर फॉर्म को लेकर चिंता भी जाहिर की।
बल्लेबाजी कोच ने मुख्य कोच कोरोना पीड़ित रवि शास्त्री सहित अन्य कोचिंग स्टाफ की कमी महसूस की। लेकिन यह भी कहा कि इस समय टीम के सामने प्रथम लक्ष्य क्रिकेट है और खिलाड़ियों को उसी पर ध्यान केंद्रित करना है। ज्ञातव्य है कि शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और कोचिंग टीम के दो अन्य स्टाफ आर. श्रीधर व नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया गया है।
भारत ने अंग्रेजों को दे रखा है 368 रनों का विजय लक्ष्य
गौरतलब है कि शतकवीर रोहित शर्मा (127) के अलावा चेतेश्वर पुजारा (61), कप्तान विराट कोहली (44) और फिर ऋषभ पंत (50) व शार्दूल ठाकुर (60) के उपयोगी प्रहारों से भारत की दूसरी पारी 466 रनों पर जाकर ठहरी। इसके साथ ही वह मेजबानों को 368 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल हो गया।
हालांकि रविवार को खेल समाप्ति तक इंग्लैंड ने 32 ओवरों में बिना क्षति 77 रन बनाए थे। उस वक्त ओपनरद्वय हसीब हमीद 43 और रोरी बर्न्स 31 रन बनाकर क्रीज में उपस्थित थे। इंग्लैंड को जीत के लिए दिनभर में और 291 रनों की दरकार है जबकि भारत को सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए चाहिए पूरे 10 विकेट। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज अंतिम दिन अग्नि परीक्षा में किस हद तक सफल होते हैं। फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।