राहुल गांधी का एनएमपी को लेकर फिर हमला, बोले – मोदी जी के चार-पांच मित्रों का हो रहा मोनेटाइजेशन
नई दिल्ली, 1 सितम्बर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (एनएमपी) प्रोग्राम को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस मीट में खुलकर आरोप लगाया कि इस स्कीम के जरिए नरेंद्र मोदी जी के चार-पांच मित्रों का मोनेटाइजेशन हो रहा है।
वायनाड (केरल) के सांसद राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ‘मोदी जी ने पहले कहा था कि मैं डीमोनेटाइजेशन कर रहा हूं और अब वित्त मंत्री कहती रहती हैं कि मैं मोनेटाइजेशन कर रही हूं। किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदार, एमएसएमई, सैलरीड क्लास, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार उद्योगपतियों का डीमोनेटाइजेशन हो रहा है।’
वित्त मंत्री निर्मला ने 23 अगस्त को किया था एनएमपी का शुभारंभ
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले माह 23 अगस्त को राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी खंड 1 और 2) का शुभारंभ किया था, जो केंद्रीय मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की परिसंपत्ति मुद्रीकरण पाइपलाइन है।
एनएमपी के तहत वित्तीय वर्ष 2022 से लेकर वित्तीय वर्ष 2025 तक की चार वर्षों की अवधि में केंद्र सरकार की मुख्य परिसंपत्तियों के जरिए छह लाख करोड़ रुपये की कुल मुद्रीकरण क्षमता का अनुमान लगाया गया है। इस योजना के जरिए सरकार की रेलवे, बिजली से लेकर सड़क जैसे अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट को बेचकर पैसा जुटाने की तैयारी है। इसके तहत छह लाख करोड़ रुपये के एसेट्स की बिक्री की जाएगी।
मोदी सरकार के कार्यकाल में गैस सिलेंडर का दाम दोगुना बढ़ा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में गैस सिलेंडर का दाम दोगुना से भी ज्यादा हो चुका है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब यूपीए ने ऑफिस छोड़ा था तो गैस सिलेंडर का दाम 410 रुपये था। आज सिलेंडर का दाम 885 रुपये है। सिलेंडर के दाम में 116 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत में 2014 से 42 फीसदी और डीजल की कीमत में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
‘GDP’ गैस-डीज़ल-पेट्रोल दामों में उछाल जारी है,
सिर्फ़ उद्योगपति मित्रों के लिए हितकारी है,
सवाल करो उससे जिसकी जवाबदारी है! https://t.co/pplGu2qxU2— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2021
राहुल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के घटते दामों के बावजूद मोदी सरकार पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा रही है। राहुल बोले, ‘हमारे समय में अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम आज से 32 फीसदी ज्यादा था और गैस का दाम 26 फीसदी। अतंरराष्ट्रीय बाजार में गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम गिर रहे हैं और हिंदुस्तान में बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी तरफ हमारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है।’
जीडीपी की नई परिभाषा गैस-डीजल-पेट्रोल
राहुल ने जीडीपी को बिल्कुल अलग तरह से परिभाषित करते हुए इसे गैस-डीजल-पेट्रोल से जोड़ दिया। उन्होंने पूछा, ‘सरकार ने 23 लाख करोड़ रुपये जीडीपी यानी गैस, डीजल और पेट्रोल से कमाए हैं। ये 23 लाख करोड़ रुपये गए कहां?’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री पैनिक में हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि करना क्या है? हमारे प्रधानमंत्री डर गए हैं। इसे देखकर चीन भी अपनी योजना बना रहा है कि हिन्दुस्तान आर्थिक और नेतृत्व संकट में है तो हम जो निकाल सकते हैं, वो निकाल लो।’