1. Home
  2. देश-विदेश
  3. अफगानिस्तान संकट : ISIS-K पर हमले के बाद अमेरिका का दावा – हमने टारगेट को मार गिराया
अफगानिस्तान संकट : ISIS-K पर हमले के बाद अमेरिका का दावा – हमने टारगेट को मार गिराया

अफगानिस्तान संकट : ISIS-K पर हमले के बाद अमेरिका का दावा – हमने टारगेट को मार गिराया

0
Social Share

वाशिंगटन/ काबुल, 28 अगस्त। अमेरिका ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के काबुल स्थित ठिकाने (ISIS-K) पर जवाबी काररवाई के बाद दावा किया है कि उसने टारगेट को मार गिराया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने शुक्रवार को मध्यरात्रि के आस-पास पूर्वी नंगरहार के एक घर में ड्रोन फेंका था। अमेरिकी सेना ने कहा कि इस एयरस्ट्राइक में काबुल हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है। इस अमेरिकी काररवाई की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। अब अमेरिका ने औपचारिक एलान भी कर दिया है। अमेरिका की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘शुरुआती इनपुट से पता चलता है कि हमने टारगेट को मार दिया है। इसमें किसी भी आम नागरिक की जान नहीं गई है।’

गौरतलब है कि तालिबानी कब्जे के बाद संकटग्रस्त अफगानिस्तान में गुरुवार की देर शाम काबुल हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती में 13 अमेरिकी सैनिकों सहित अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों घायलों का इलाज चल रहा है।

वस्तुतः अफगानिस्तान में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। तालिबान के कब्जे के बाद अब देश में कई दूसरे आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं। ऐसे में अब तमाम देश तालिबान से निबटने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं।

काबुल हमले में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 169

अमेरिका की ही तरफ से जानकारी दी गई है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में अब तक कुल 169 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस समय अमेरिका काफी तेजी से अफगानिस्तान में अपने लोगों को रेस्क्यू कर रहा है। एक और आतंकी हमले का इनपुट जरूर है, लेकिन 31 अगस्त की डेडलाइन देखते हुए हर कदम सावधानी के साथ उठाया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में बंद किया अपना दूतावास

इस बीच भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ’फारेल ने जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा अफगानिस्तान में उनके दूतावास को बंद कर दिया गया। हालांकि अभी वहां पर कुछ लोग मौजूद हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस आना है। उनके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अभी भारत काफी प्रभावी अंदाज में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है, ऐसे में जल्द ही अफगानिस्तान को लेकर कोई स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

सालेह की दुनिया से अपील- आतंकवाद के आगे मत झुकिए

उधर राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने के बाद खुद को अफगानिस्तान का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह ने ट्वीट कर पूरी दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की अपील की है।

काबुल हमले के बाद उन्होंने जोर देकर कहा है कि अब उस एयरपोर्ट की पहचान ‘मानवता के अपमान’ के तौर पर नहीं होनी चाहिए। पूरी दुनिया अगर एक साथ आ जाए तो किसी भी ताकत को हराया जा सकता है। हारने वाली मानसिकता को त्यागना होगा। हमे मानसिक रूप से नहीं मरना है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code