1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों में 67 फीसदी मामले सिर्फ केरल से, अब रविवार को भी लॉकडाउन
भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों में 67 फीसदी मामले सिर्फ केरल से, अब रविवार को भी लॉकडाउन

भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों में 67 फीसदी मामले सिर्फ केरल से, अब रविवार को भी लॉकडाउन

0
Social Share

नई दिल्ली, 27 अगस्त। देश के अन्य हिस्सों के विपरीत केरल में कोविड-19 संक्रमण ने विकराल रूप ले रखा है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि देश में कुल नए संक्रमितों में 67.34 फीसदी मामले सिर्फ इस दक्षिणी   राज्य से है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार केरल में लगातार दूसरे दिन 30 हजार से ज्यादा नये मामले (30,077) सामने आए जबकि देश में कुल नए संक्रमितों की संख्या 44,658 दर्ज की गई।

केरल में इलाजरत मरीजों की संख्या 1.81 लाख के पार

मंत्रालय के अनुसार केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 18,997 लोग स्वस्थ घोषित किए गए तो 162 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस में लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा 10,918 की बढ़ोतरी के बाद गुरुवार तक राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 1,81,747 तक जा पहुंची थी। संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने अब रविवार को भी लॉकडाउन लगाने का फैसला कर लिया है। पिछले दो हफ्तों के दौरान रविवार को इससे छूट दी गई थी।

16 राज्यों में बढ़े एक्टिव केस

केरल सहित 16 राज्यों में दैनिक आधार पर एक्टिव केस बढ़े. लेकिन केरल के अलावा सिर्फ मिजोरम (388), आंध्र प्रदेश (387) और महाराष्ट्र (218) ही रहे, जहां 100 से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि महाराष्ट्र में नए संक्रमितों की संख्या फिर पांच हजार के पार 5,108 दर्ज की गई जबकि 159 मरीजों की मौत हुई और 4,736 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। राज्य में अब एक्टिव मामले 53,908 तक पहुंच गए हैं।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 3.45 लाख

मंत्रालय के अनुसार देशभर में गुरुवार को 32,988 लोग स्वस्थ घोषित किए गए तो 496 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस में 11,117 की दैनिक बढ़ोतरी के बाद 26 अगस्त तक देश में कोरोना के कुल 3,44,899 इलाजरत मरीज थे। देश में दैनिक सकारात्मकता दर 2.45 फीसदी रही। यह 32 दिनों से तीन फीसदी से कम बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 44,658

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 32,988

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 496

अब तक कुल संक्रमित : 3,26,03,188

अब तक कुल स्वस्थ : 3,18,21,428      

रिकवरी दर : 97.60%

अब तक कुल मौतें : 4,36,861

मृत्यु दर : 1.34%

इलाजरत मरीज : 3,44,899 (दैनिक वृद्धि 11,174)

सक्रियता दर : 1.06%.

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code