भारत में कोरोना संकट : 154 दिनों में न्यूनतम 25,166 नए केस, रिकवरी दर ने बनाया 57.51% का नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 17 अगस्त। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहे भारत में सोमवार को जहां टीकाकरण का नया विश्व रिकॉर्ड देखने को मिला वहीं संक्रमण के फैलाव में भी काफी कमी देखने को मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी की गई नई बुलेटिन में बीते 24 घंटे के दौरान जहां 154 दिनों में न्यूनतम 25,166 नए केस पाए गए वहीं इस जानलेवा बीमारी से स्वस्थ होने वालों की दर में लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बना और अब यह 97.51 फीसदी के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है।
देश में 3.70 लाख एक्टिव मामले, 146 दिनों में सबसे कम
मंत्रालय के अनुसार सोमवार को 36,830 लोग स्वस्थ घोषित किए गए तो 437 लोगों की मृत्यु हुई। देश में मौजूदा दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.61 फीसदी है, जो पिछले 22 दिनों से तीन प्रतिशत के कम बनी हुई है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.98 फीसदी है, जो पिछले 53 दिनों से तीन फीसदी से कम पर बनी हुई है। एक्टिव केस में दैनिक आधार पर 12,101 की बड़ी गिरावट के साथ सोमवार तक देश में कुल 3,69,846 इलाजरत मरीज थे। एक्टिव दर मार्च, 2020 के बाद से न्यूनतम 1.15 फीसदी के स्तर पर आ चुकी है जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या पिछले 146 दिनों में न्यूनतम है।
24 घंटे के भीतर सिर्फ 5 राज्यों में बढ़े मामूली एक्टिव केस
वस्तुतः राष्ट्रीय स्तर पर नए संक्रमितों की संख्या में पिछले तीन दिनों से जो कमी देखने को मिल रही है, उसकी मुख्य वजह केरल है, जहां सोमवार को भी 20 हजार से काफी कम 12,294 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई जबकि 18,542 लोग स्वस्थ हुए। हालांकि 142 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस में 6,390 की दैनिक गिरावट के बाद राज्य में 16 अगस्त तक कुल 1,72,765 इलाजरत मरीज थे। वैसे सोमवार को सिर्फ पांच राज्यों में मामूली रूप से एक्टिव केस बढ़े, जिनमें सबसे ज्यादा 22 की वृद्धि झारखंड में दर्ज की गई।
इस बीच सोमवार को देश में 15.63 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही 16 अगस्त तक देश में 49.53 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 25,166
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 36,830
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 437
अब तक कुल संक्रमित : 3,22,50,679
अब तक कुल स्वस्थ : 3,14,48,754
रिकवरी दर : 97.51%
अब तक कुल मौतें : 4,32,079
मृत्यु दर : 1.34%
इलाजरत मरीज : 3,69,846 (दैनिक गिरावट 12,101)
सक्रियता दर : 1.15%
24 घंटे के दौरान टीककरण : 88,13,919
213 दिनों में कुल टीकाकरण : 55,47,30,609
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 15,63,985
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 49,53,69,705.