नई दिल्ली, 3 अगस्त। टोक्यो ओलंपिक खेलों की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली पी.वी. सिंधु मंगलवार को अपराह्न स्वदेश लौट आईं। दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी चहेती खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया।
‘इस उपलब्धि से बहुत खुश और उत्साहित हूं’
26 वर्षीया हैदराबादी शटलर ने हवाई अड्डे पर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘मैं इस उपलब्धि से बहुत खुश और उत्साहित हूं। देश का नाम रोशन कर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।’ सिंधु ने इस उपलब्धि के लिए सबका आभार भी जताया। उन्होंने कहा, ‘ मैं भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) सहित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन करने के साथ मुझे प्रोत्साहित किया।’
अब पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाने का मौका मिलेगा
दिलचस्प तो यह है कि सिंधु अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आइसक्रीम खाएंगी। दरअसल, पीएम मोदी ने ओलंपिक दल की टोक्यो रवानगी से पहले सभी खिलाड़ियों से बात की थी। उस दौरान उन्होंने सिंधु की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा था, ‘आपकी सफलता के बाद मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा।’
स्मरण रहे कि विश्व नंबर सात सिंधु सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग को मजबूत चुनौती नहीं दे सकीं थी। लेकिन रविवार को खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की हे बिंग जियाओ को सीधे गेमों में हरा दिया था।
ओलंपिक में लगातार दूसरा व्यक्तिगत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी
देखा जाए तो सिंधु लगातार दूसरे ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार वर्ष पूर्व रियो में रजत पदक जीता था। वैसे ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का यह तीसरा पदक है। सिंधु के अलावा साइना नेहवाल भी ओलंपिक में पदक जीत चुकी हैं। वह 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं।
इसी क्रम में सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। उनसे पहले पहलवान सुशील कुमार यह अनोखी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। फिलवक्त एक पहलवान की हत्या के आरोप में जेल में बंद सुशील ने बीजिंग ओलंपिक (2008) में कांस्य और लंदन ओलंपिक (2012) में रजत पदक जीता था।