टोक्यो, 26 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक खेलों में सोमवार को अचंता शरथ कमल ने जहां टेबल टेनिस में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया वहीं महिला एकल में मनिका बत्रा और सुतीर्थ मुखर्जी को पराजय का मुख देखना पड़ा। वहीं टेनिस में सुमित नागल की पराजय के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
- टेबल टेनिस: कमल को 49 मिनट तक जूझना पड़ा
भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल को टेक्यो मेट्रोपोलिटन जिम्मेजियम में 49 मिनट तक जूझना पड़ा और उन्होंने उतार-चढ़ाव से भरपूर दूसरे दौर के संघर्षपूर्ण मुकाबले में पोलैंड के टियागो एपोलोनिया को 4-2 (2-11,11-8,11-5,9-11,11-6,11-9) से मात दी। भारतीय खिलाड़ी को तीसरे दौर में मौजूदा ओलंपिक व विश्व चैम्पियन चीन के मा लांग की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
- बत्रा और सुतीर्थ सीधे गेमों में हारीं
उधर महिला एकल के शुरुआती दो मैचों में मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराने वालीं मनिका के पास विश्व नंबर 17 ऑस्ट्रियाई सोफिया पोल्सानोवा के नियंत्रित और दमदार खेल का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने केवल 27 मिनट में 0-4 (8-11, 2-11, 5-11, 7-11) से यह मैच गंवा दिया।
मनिका की सहयोगी साथी सुतीर्थ मुखर्जी भी दूसरे दौर के मैच में पुर्तगाल की फू यू के हाथों 0-4 (3-11, 3-11, 5-11, 5-11) से हार गईं। भारत के एक अन्य खिलाड़ी गणशेखरन साथियान रविवार को पुरुष एकल के दूसरे दौर में हार गए थे
- टेनिस: विश्व नंबर दो मेडवेडेव से सीधे सेटों में हारे सुमित
उधर एरिआक टेनिस पार्क के कोर्ट नंबर एक पर सुमित नागल विश्व नंबर दो रूसी दिग्गज डेनिल मेडवेडेव का तनिक भी मुकाबला नहीं कर सके और दूसरे दौर का मुकाबला सीधे सेटों में हार गए। दूसरी सीड मेडवेडेव ने सिर्फ 66 मिनट में 6-2, 6-1 से जीत हासिल की।
मेडवेडेव ने दुनिया के 160वें नंबर के खिलाड़ी नागल की पहले सेट में दो और दूसरे सेट में तीन बार सर्विस तोड़कर मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक की टेनिस स्पर्धाओं में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी महिला युगल के पहले ही दौर में हार गई थी।