दिल्ली में अनलॉक 8 : सिनेमाघार अब 50% क्षमता के साथ खुलेंगे, मेट्रो व बस सेवा को पूरी राहत
नई दिल्ली, 25 जुलाई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के लगातार घट रहे मामलों के दृष्टिगत दिल्ली सरकार ने छूट का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार, 26 जुलाई से अनलॉक 8 लागू करने की घोषणा कर दी है। रविवार को जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार इस बार सिनेमाघरों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बस सेवा को अब प्रतिबंध मुक्त कर दिया गया है। लेकिन शैक्षणिक संस्थािनों को कोई नई छूट नहीं दी गई है।
स्कूैल-कॉलेजों में अभी नियमित कक्षाएं नहीं
दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार सभी सिनेमा, थियेटर और मल्टिप्लेगक्सक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। लेकिन इस स्कूइल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को कोई नई छूट नहीं दी गई है। शैक्षणिक संस्थाीनों में शारीरिक उपस्थिति की अनुमति जारी रहेगी, लेकिन नियमित कक्षाएं अभी नहीं शुरू होंगी। दि अनलॉक 7 में शैक्षणिक संस्था्नों को शैक्षणिक उपस्थिति के लिए खुलने की इजाजत दी गई थी।
दिल्ली मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता से चलाने की अनुमति
इस बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग (डीडीएमए) ने दिल्ली मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है। इसके अलावा डीटीसी की बसें भी पूरी यात्री क्षमता के साथ चल सकेंगी। शादी समारोह में 50 लोगों की गिनती को बढ़ाकर भी अब 100 कर दिया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में अब 600 से कम एक्टिव केस
इस राषट्रीय राजधानी में शनिवार तक सिर्फ 587 एक्टिव केस बचे थे। यानी विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए और 52 मरीज ठीक भी हुए। इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। महामारी की शुरुआत से अब तक दिल्लीम में इस महामारी से 25,041 लोगों की मौत हुई है।