भारत बनाम इंग्लैंट टेस्ट सीरीज : ऋषभ पंत कोरोना से उबरे तो वॉशिंगटन सुंदर चोट खाकर दौरे से बाहर
डरहम, 22 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त टीम इंडिया के लिए दो विरोधाभासी खबरें रहीं। एक तरफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोविड-19 से स्वस्थ होकर टीम से जुड़े तो दूसरी तरफ ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोट खाकर सीरीज से बाहर हो गए।
अभ्यास मैच के दौरान ऑफ स्पिनर की अंगुली में फ्रैक्चर
दरअसल, काउंटी एकादश के साथ यहां भारत के प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉशिंगटन की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया। इस दौरे पर शुभमन गिल और आवेश खान के बाद वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। युवा तेज गेंदबाज आवेश खान इसी अभ्यास मैच में काउंटी एकादश की ओर से खेलते हुए बाएं अंगूठे में चोट खा बैठे थे।
आवेश खान के साथ स्वदेश लौटेंगे सुंदर
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हां, वॉशी (वॉशिंगटन) की अंगुली में भी आवेश की तरह फ्रैक्चर है। आवेश के अंगूठे की हड्डी अपनी जगह से खिसक गई है। दोनों टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौटेंगे।’
अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें फिर से गेंदबाजी करने में लगभग पांच सप्ताह का समय लगेगा और ऐसे में उनका यहां रुके रहने का कोई फायदा नहीं होगा। उनकी चोट की गंभीरता का अहसास पैवेलियन लौटने पर हुआ, जब उनका दर्द असहनीय हो गया।’
हालांकि वॉशिंगटन या आवेश पहले टीम के नियमित सदस्यों में नहीं थे, लेकिन नेट गेंदबाजों के रूप में वह इसके अभिन्न अंग थे। भारतीय दल में उनकी जगह शामिल होने वाले खिलाड़ी के नाम की जल्द घोषणा की जाएगी।
शुभमिन गिल स्वदेश लौटे
उधर, चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर होने वाले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल स्वदेश लौट गए हैं। वह पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद टीम के जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकल गए थे, लेकिन ब्रिटेन में ही छुट्टियां मना रहे थे।
पंत दूसरे अभ्यास मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे
दूसरी तरफ ऋषभ पंत की बात करें तो वह कोविड-19 से पूरी तरह उबरने के बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं। वह अब 28 जुलाई से होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बीसीसीआई ने पंत की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हेलो ऋषभ पंत, आपको वापस देखकर अच्छा लगा।’
8 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में थे ऋषभ
पंत बायो-बबल से मिले 20 दिनों के ब्रेक के दौरान गत आठ जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद वह आइसोलेशन में थी। इस दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही थी। ब्रिटेन के कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक उनका क्वारंटीन रविवार को पूरा हो गया था।
स्मरण रहे कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। उसके बाद लॉर्ड्स, केनिंग्टन ओवल, हेडिंग्ली और ओल्ड ट्रैफर्ड में अन्य चार मुकाबले खेले जाएंगे। 14 सितम्बर को सीरीज समाप्त होगी।