भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या में 24 घंटे के दौरान 12 हजार की वृद्धि, 3,998 मौतें भी दर्ज
नई दिल्ली, 21 जुलाई। देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि केरल और पूर्वोत्तर सहित कुल 13 राज्यों में मंगलवार को एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि 24 घंटे के भीतर राष्ट्रीय स्तर पर नए संक्रमितों की संख्या में जहां 12 हजार से ज्यादा की उछाल देखने को मिली वहीं एक्टिव केस भी मामूली रूप से बढ़ गए।
महाराष्ट्र में 3,300 मौतों का बैकलाग आंकड़ा जोड़ने से बढ़ी कुल संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से 24 घंटे के दौरान 3,998 मौतें भी दर्ज की गईं। यह आंकड़ा भले ही चौंकाने वाला है, लेकिन इसमें महाराष्ट्र में पहले हो चुकीं 3,300 मौतों का डेटा भी शामिल किया गया है। उस बैकलॉग को जोड़ने से कुल आंकड़ा बढ़ गया है। यदि इसे हटा दें तो बीते एक दिन में कोरोना के चलते देश में 698 लोगों की मौत हुई है। इनमें महाराष्ट्र में हुईं 356 मौतें भी शामिल हैं।
केरल में 16 हजार से ज्यादा नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दक्षिणी राज्य केरल की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जहां दिनभर में 16,848 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इस दौरान 12,052 मरीज स्वस्थ हुए और 104 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस में 4,692 की दैनिक वृद्धि के साथ राज्य में मंगलवार तक 1,26,894 इलाजरत मरीज थे।
महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख से नीचे
केरल इकलौता राज्य है, जहां पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 9,389 नए केस पाए गए तो 7,510 लोग स्वस्थ हुए। बीते दिनों हुईं 3,300 मौतों के बैकलाग आंकड़े को जोड़ने के बाद राज्य में कुल 3,656 मौतें दर्शाई गईं। हालांकि राज्य में एक्टिव केस की संख्या अर्से बाद एक लाख से नीचे गिरकर 97,932 हो गई है।
राष्ट्रीय स्तर पर 42,015 नए केस, रिकवरी रेट 97.36%
मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर 42,015 नए संक्रमित पाए गए जबकि 24 घंटे पूर्व यह संख्या घटकर 30,093 रह गई थी, जो 125 दिनों में न्यूनतम थी। मंगलवार को दिनभर में 36,977 लोग स्वस्थ भी घोषित किए गए।
देश में अब तक 3.12 करोड़ से ज्यादा कुल 3,12,16,337 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि रिकवरी दर में 0.4 फीसदी की दैनिक उछाल देखने को मिली और अब तक 97.36 प्रतिशत की दर से 3.03 करोड़ से ज्यादा कुल 3,03,90,687 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। हालांकि मृत्यु दर में भी 0.1 फीसदी की दर्ज की गई और अब तक 1.34 फीसदी की दर से 4,18,480 मौतें हो चुकी हैं।
सक्रिय मामले बढ़े, एक्टिव रेट 1.30 फीसदी
एक्टिव केस में 1,040 की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि एक्टिव रेट 0.3 फीसदी गिरकर 1.30 फीसदी हो गया है और मंगलवार तक देश में 4,07,170 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। देश में दैनिक सकारात्मकता दर 2.27 फीसदी है। यह लगातार 30 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बनी हुई है।
अब तक 44.90 करोड़ से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग
इस बीच मंगलवार को 34,25,446 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान के तहत 186 दिनों में 41.54 करोड़ से ज्यादा कुल 41,54,72,455 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार 24 घंटे में 18,52,140 लोगों की जांच की गई। इसके साथ ही 20 जुलाई तक 44.90 करोड़ से ज्यादा कुल 44,90,66,732 की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है।