आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : स्मिथ को पीछे छोड़ फिर टॉप पर पहुंचे विलियम्सन, विराट कोहली चौथे स्थान पर कायम
नई दिल्ली, 30 जून। बीते दिनों आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में खिताबी जीत के दौरान अग्रिम रहकर न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करने वाले कप्तान केन विलियम्सन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग की बल्लेबाजों की सूची में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
भारत के खिलाफ कम स्कोर वाले फाइनल की दोनों पारियों में क्रमश: 49 और नाबाद 52 रन बनाने वाले 30 वर्षीय विलियम्सन के अब 901 रेटिंग अंक हो गए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (891 अंक) पर 10 अंकों की बढ़त बना ली है।
टॉप 10 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल
भारतीय कप्तान विराट कोहली (812) चौथे स्थान पर बरकरार हैं जबकि रोहित शर्मा (759) छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (752) सातवें स्थान पर हैं। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दो स्थान के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
केन पहली बार नवंबर, 2015 में शीर्ष पर पहुंचे थे
गौरतलब है कि दो सप्ताह पूर्व स्मिथ कीवी कप्तान को पछाड़कर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए थे। विलियम्सन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान पहली बार नवंबर 2015 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे।
रॉस टेलर व व डेवोन कॉनवे ने भी लगाई छलांग
डब्ल्यूटीसी फाइनल की दूसरी पारी में नाबाद 47 रन बनाकर विलियम्सन के साथ 96 रनों की मैच जिताऊ अटूट साझेदारी करने वाले रॉस टेलर तीन स्थान के फायदे से 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि वामहस्त कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे पहली पारी में सर्वाधिक 52 रन बनाने के बाद 18 स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पेसर जैमिसन करिअर में सर्वश्रेष्ठ 13वीं पोजीशन पर
तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में बेहतर प्रदर्शन से रैंकिंग में न्यूजीलैंड के पेसरों को भी फायदा हुआ है। मैच में आठ विकेट (5-31 और 2-30) लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने काइल जैमिसन करिअर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी यह रैंकिंग हालांकि हैरानी भरी नहीं है क्योंकि वर्ष 1900 से उनसे बेहतर औसत के साथ उनसे अधिक विकेट किसी ने नहीं चटकाए हैं। वामहस्त पेसर ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 87 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर खिसके जडेजा
इस बीच हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में एक हफ्ते शीर्ष पर रहने के बाद भारत के रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं।