उत्तर प्रदेश : अखिलेश ने पंचायत चुनावों में भाजपा पर लगाया धांधली का आरोप, बोले – विस चुनाव में देंगे जवाब
लखनऊ, 29 जून। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्री (भाजपा) पर धांधली का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव में सपा 350 सीटें जीतकर इसका जवाब देगी।
अखिलेश ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता के दंभ में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में धांधली करने में हद कर दी है। उनके अलोकतांत्रिक आचरण से संवैधानिक संस्थाओं के लिए भी खतरा पैदा हो गया है।
विधानसभा चुनाव में सपा 350 सीटें जीतेगी और भाजपा विपक्ष में बैठेगी
उन्होंने कहा, ‘जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में अपनी हार को जबरन छल कपट से जीत में बदलकर मुख्यमंत्री योगी और भाजपा तात्कालिक तौर पर भले ही अपनी वाहवाही करा लें, लेकिन अगले वर्ष की शुरुआत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। सपा आगामी चुनाव में विधानसभा की 350 सीटें जीतकर आएगी और भाजपा चंद सीटों पर सिमटकर विपक्ष में बैठने को मजबूर होगी।’
सपा प्रत्याशियों व प्रस्तावकों को बलपूर्वक रोका गया
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जगह-जगह भाजपा नेताओं ने प्रशासन के सहयोग से जनादेश का अपहरण करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और प्रस्तावकों को बलपूर्वक नामांकन करने से रोका। उन्होंने कहा कि दुख इस बात का है कि चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वालों पर अधिकारी अंकुश लगाने की बजाय मूकदर्शक बने रहे। निर्वाचन आयोग भी असहाय बना रहा और राजभवन ने भी मौन धारण कर रखा है।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि जनता की अदालत से तिरस्कृत भाजपा ने बलरामपुर में जबरन अपनी जीत दर्ज कराने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नजरबंद कर नामांकन पत्र छीन लिया। इसी प्रकार ललितपुर में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन नहीं करने दिया गया।