नई दिल्ली, 16 जून। दिल्ली सरकार कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण के बीच अनलॉक प्रक्रिया के तहत जहां लगातार रियायतें बढ़ा रही है वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की बहिरंग सेवाएं (ओपीडी सर्विसेज) भी 18 जून से खोलने की तैयारी है। इसके तहत अलग-अलग विभाग में बहिरंग सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा की ओर से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि 18 जून से ओपीडी सर्विस को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी और धीरे-धीरे सभी विभागों की बहिरंग सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। डॉ. शर्मा के अनुसार कोरोना के लगातार कम होते मामलों को देख एम्स निदेशक की ओर से यह फैसला लिया गया है।
फिलहाल मरीजों को ओपीडी में दिखाने के लिए अभी ऑनलाइन पंजीकरण ही कराना होगा। सभी विभाग उन मरीजों को देख सकते हैं, जो ऑनलाइन पंजीकरण कराएंगे अथवा टेलीफोन पर समय लेकर आएंगे। ऑफलाइन या वाकिंग पर अभी अनुमति नहीं दी जाएगी। आने वाले दिनों में यदि कोरोना के हालात और बेहतर होते हैं तो वॉक इन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा।
7 अप्रैल को बंद की गई थी वॉक इन ओपीडी
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गत सात अप्रैल से वॉक इन ओपीडी बंद करने का आदेश दिया गया था और केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए ही मरीज ओपीडी में आ सकते थे। हालांकि बाद में पूरी तरह से ओपीडी को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था।
दिल्ली में अब 3 हजार एक्टिव केस
इस बीच दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,078 रह गई है। मंगलवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 228 नए केस दर्ज किए गए जबकि 364 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी है। इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में इस जानलेवा बीमारी से अब तक 24,851 लोगों की मौत हो चुकी है।