टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत को आईसीसी ने TheUltimateTestSeries की उपाधि से नवाजा
नई दिल्ली, 8 जून। न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी माह प्रस्तावित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले टीम इंडिया के नाम मनोबल बढ़ाने वाली एक महती उपलब्धि जुड़ी, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21) में उसे मिली ऐतिहासिक जीत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने TheUltimateTestSeries (अपने आप में सर्वश्रेष्ठ सीरीज) की उपाधि से नवाज दिया।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। एडिलेड के पहले टेस्ट में दयनीय समर्पण के बाद भारत ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए मेलबर्न और ब्रिस्बन में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी। आईसीसी ने उस सीरीज को क्रिकेट इतिहास की ‘The Ultimate Test Series’ की संज्ञा दी है। क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने ट्विटर के जरिए ‘The Ultimate Test Series’ के विजेता की घोषणा की है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को मिले 70 लाख से ज्यादा वोट
दरअसल, आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले The Ultimate Test Series नाम से एक मुहिम शुरू की थी, जिसमें 16 कुल सीरीजों को छांटा गया था। इनमें 1999 में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज, 2005 में खेली गई एशेज सीरीज, 2008-09 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज भी शामिल थीं। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 इन सभी पर बीस छूटी। इस सीरीज को कुल 70 लाख से ज्यादा वोट मिले।
अजिंक्य रहाणे की अगुआई में भारत ने 2-1 से जीती थी सीरीज
ज्ञातव्य है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारत के लिए चुनौतियों से भरी थी। एडिलेड में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई थी. इसके बाद कप्तान विराट कोहली अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे। यहां से कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर आई।
रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़कर टीम इंडिया की सीरीज में वापसी कराई। इसके बाद तो टीम इंडिया ने ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर व टी.नटराजन जैसे नवप्रवेशी खिलाड़ियों के सहारे असाधारण प्रदर्शन कर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया।