डब्ल्यूटीसी फाइनल के पूर्व बोले कीवी कप्तान विलियम्सन – भारत के पास शानदार अटैक, यह एक बेहतरीन टीम
लंदन, 8 जून। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलयिम्सन ने इसी माह 18 जून से प्रस्तावित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पहले कहा है कि भारत के पास शानदार आक्रमण है और यह एक बेहतरीन टीम है। हालांकि विलियम्सन की यह भी इच्छा है कि फाइनल के लिए तैयार की जा रही पिच पर बरसाती मौसम को देखते हुए घास कम रखी जानी चाहिए।
धाकड़ बल्लेबाज और सौम्य कप्तान विलियम्सन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हां, भारत के पास शानदार अटैक है। यह एक बेहतरीन टीम है। हम आज भारतीय टीम के आक्रमण में वही पैनापन और गहराई देख रहे हैं, जो कभी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण में दिखती रही है। चाहे तेज गेंदबाजी हो या फिर स्पिन, भारतीय गेंदबाजी में काफी विविधता और शक्ति है।’
विलियम्सन ने साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम की, जहां यह फाइनल खेला जाना है, पिच को लेकर भी अपनी राय जाहिर की और कहा कि चूंकि इंग्लैंड में इन दिनों खूब बारिश हो रही है, लिहाजा क्यूरेटर को पिच पर कम घास रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘इसकी घास हटा देनी चाहिए और इसे अच्छी तरह रोल भी करना चाहिए। अभी जितनी बारिश हो रही है, उसे देखते हुए क्यूरेटर को पिच पर कम घास रखनी चाहिए। यहां का माहौल अलग है और यहां ड्यूक्स गेंद का सामना करना काफी रोचक होगा।’
गौरतलब है कि कीवी टीम काफी पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई है। इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच लार्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ। सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 जून से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस लिहाज से देखें तो डब्ल्यूटीसी फाइनल तक न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड के मौसम से काफी हद तक अभ्यस्त हो चुकी होगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम तीन जून को इंग्लैंड पहुंचने के बाद इस समय आइसोलेशन में है। आईसोलेशन की अवधि पूरी करने के बाद विराट एंड कंपनी अभ्यास सत्र शुरू करेगी।