फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने 5जी तकनीक का किया विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका
नई दिल्ली, 31 मई। प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने देश में प्रस्तावित 5जी तकनीक की मुखालफत की है और इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने आशंका जताई है कि इस तकनीक से पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा। उनकी याचिका पर दो जून को सुनवाई होगी।
5जी तकनीक से उपजा रेडिएशन पर्यावरण के लिए खतरनाक
जूही चावला ने अदालत से मांग की है कि 5जी तकनीकी के लागू किए जाने से पहले इससे जुड़े तमाम अध्ययनों को गौर से पढ़ा जाए, जो रेडिएशन से मानव जाति, जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में हैं। अदाकारा ने यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि इस टेक्नोलॉजी से देश की मौजूदा और आने वाली पीढ़ी को किसी तरह का नुकसान है या नहीं।
फिल्म अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, ‘मैं टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट के इम्प्लांटेशन के खिलाफ बिल्कुल नहीं हूं। इसके उलट हम उन नए प्रोडक्ट को एन्जॉय करते हैं, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया से हमें मिलते हैं। इनमें वायरलेस कम्युनिकेशन भी शामिल है। हालांकि हम वायरलेस डिवाइस के इस्तेमाल के समय हर वक्त दुविधा में रहते हैं क्योंकि ऐसे गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से जुड़ी हमारी अपनी रिसर्च और स्टडी इस ओर इशारा करती है कि रेडिएशन सेहत और सुरक्षा के लिए नुकसानदायक हैं।’