लखनऊ, 26 मई। समाजवादी पार्टी के कद्दावर सांसद और रामपुर से सांसद आजम खां की तबीयत फिर गंभीर हो गई है। यहां मेदांता अस्पताल में गत नौ मई से इलाजरत कोरोना संक्रमित सपा सांसद को बुधवार को फिर वॉर्ड से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर है। उन्हें डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है।
मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, ‘आजम खान के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी व चेस्ट इंफेक्शन पाए जाने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। आज भी उनको तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। उनको दोबारा वॉर्ड से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत क्रिटिकल, लेकिन नियंत्रण में है।’
अस्पताल के अनुसार मंगलवार को आजम खान को वॉर्ड में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया था, लेकिन तबीयत गंभीर होने पर उन्हें फिर से आईसीयू में भेजने की नौबत आ गई।
पिता-पुत्र पिछले 14 माह से सीतापुर जेल में बंद
गौरतलब है कि जमीन कब्जे से लगायत कई मामलों में ढेरों केस दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम बीते 14 माह से सीतापुर जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन की ओर से बीते 28 अप्रैल को बुखार से पीड़ित बंदियों का एंटीजन टेस्ट कराया गया था। इस टेस्ट के दौरान आजम खान और अब्दुल्ला पॉजिटिव पाए गए थे। बाद में आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी दोनों कोरोना पॉजिटिव निकले थे। अंततः रामपुर जेल प्रशासन ने सीएमओ की रिपोर्ट के बाद पिता-पुत्र को मेदांता लखनऊ शिफ्ट करने का फैसला किया था।