राजद प्रमुख लालू यादव का अपने विधायकों-नेताओं को संदेश – अभी जनता की सेवा करें
पटना, चारा घोटाले में लगभग तीन वर्षों तक जेल की सजा काटने के बाद जमानत पर बाहर आते ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव फॉर्म में आने लगे हैं। इस क्रम में कोरोना को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार को घेरने के दो दिन बाद उन्होंने पार्टी के विधायकों और नेताओं की संक्षिप्त वर्चुअल मीटिंग ली और उन्हें यही संदेश दिया कि वे फिलहाल जनता की सेवा में जुट जाएं।
72 वर्षीय लालू प्रसाद हालांकि स्वास्थ्यगत कारणों के चलते ज्यादा देर तक नहीं बोल सके और लगभग तीन मिनट बाद ही उन्होंने सबको नमस्कार करते हुए अपनी बात समाप्त कर दी। फिलहाल उन्होंने पार्टी विधायकों सहित अन्य नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश अभी संकट की स्थिति में है। आप अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अभी जनता की सेवा कीजिए।’
राजद नेता ने अपने बारे में कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बाहर निकलने से मना किया है, इसलिए अभी बाहर नहीं निकल सकते। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित पार्टी के तमाम शीर्ष नेता, विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए।
गौरतलब है कि झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिनों बाद लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आए। वह झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च, 2018 से सजा काट रहे थे।