1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. महाराष्ट्र चुनाव के बीच नासिक में अब तक 77 लाख कैश और 8.29 करोड़ का माल जब्त
महाराष्ट्र चुनाव के बीच नासिक में अब तक 77 लाख कैश और 8.29 करोड़ का माल जब्त

महाराष्ट्र चुनाव के बीच नासिक में अब तक 77 लाख कैश और 8.29 करोड़ का माल जब्त

0
Social Share

नासिक, 10 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं पर प्रभाव डालने के लिए उपयोग की जाने वाली वस्तुओं और नकदी, शराब व ड्रग्स के वितरण पर रोक के बावजूद जिला प्रशासन ने यहां अब तक 8.29 करोड का माल जब्त कर लिया है।

जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी जलज शर्मा ने इस बाबत बताया कि शनिवार, 9 नवम्बर तक जिले में लगभग एक करोड़ 77 लाख से ज्यादा कैश और कुल 8 करोड़ 29 लाख 71 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन तक पुलिस और जिला प्रशासन की विभिन्न टीमों द्वारा ऐसी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखकर काररवाई की जाएगी। जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से जगह-जगह नाकेबंदी कर तलाशी ली जा रही है और शिकायतों के आधार पर काररवाई की जा रही है।

25 लाख के नशीले पदार्थ जब्त

नासिक पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर काररवाई करते हुए अब तक 25 लाख कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इनमें इगतपुरी से गांजा सहित 20 लाख 34 हजार रुपये का मादक पदार्थ, चांदवड से 42 हजार, देवलाली से 13 हजार, मालेगांव मध्य से 1 लाख 65 हजार, मालेगांव बाहर से 2 हजार और निफाड से 2 लाख 1 हजार रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

1.30 करोड का सोना जब्त

इसी क्रम में पुलिस ने जिले से कुल 1 करोड 30 लाख 82 हजार रुपये कीमत का सोना भी जब्त किया है। इसमें नासिक मध्यम से 1 करोड 14 लाख रुपये का सोना और सिन्नर निर्वाचन क्षेत्र से 15 लाख 82 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है।

ढाई लाख लीटर शराब बरामद

पूरे जिले में सभी 15 निर्वाचन क्षेत्र से कुल ढाई लाख लीटर शराब जब्त भी की गई है, जिसमें इगतपुरी से 79 हजार 721 लीटर, बागलाण से 55 हजार 839 लीटर, नांदगाव से 41 हजार 266 लीटर शराब जब्त की गई है। यह काररवाई निर्वाचन आयोग की आचार संहिता के तहत की गई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code