
घरेलू शेयर बाजार में लगातार 7 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 728 अंक फिसला
मुंबई, 26 मार्च। अमेरिकी टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता, निवेशकों की मुनाफावसूली और रुपये के मूल्य में गिरावट ने भारतीय शेयर बाजार में लगातार सात दिनों की तेजी पर ब्रेक लगाया कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को दोनों संवेदी सूचकांक शुरुआती बढ़त खोने के बाद बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 77,300 से तनिक नीचे थमा वहीं एनएसई निफ्टी फिसलकर 23,500 के स्तर के नीचे चला गया जबकि छोटे और मझोले शेयरों में लगातार तीसरे दिन बिकवाली दिखी।
सेंसेक्स 0.93% की गिरावट के साथ 77,288.50 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 728.69 अंक या 0.93% की गिरावट के साथ 77,288.50 पर बंद हुआ। हालांकि मंगलवार की ही भांति बाजार बढ़त के साथ खुला था और सेंसेक्स 150.68 अंक चढ़कर 78,167.87 तक पहुंच गया था। लेकिन जल्द ही फिसलन शुरू हुई और सूचकांक गोता लगाते हुए दिन के निचले स्तर 77,194.22 तक पहुंच गया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ 10 लाभ में रहे और 20 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 181.81 अंकों की फिसलन
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 181.81 अंक या 0.77% टूटकर 23,486.85 पर बंद हुआ। सूचकांक ने कारोबार के दौरान 23,736.50 का उच्चतम स्तर और 23,451.70 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयर चढ़े जबकि 31 लाल निशान में बंद हुए।
इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक तेजी, एनटीपीसी में 3.35 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 2.86 फीसदी की तेजी रही। ट्रेंट, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्व व ग्रासिम के शेयर में भी तेजी रही। वहीं एनटीपीसी में सर्वाधिक 3.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। उसके अलावा टेक महिंद्रा, सिप्ला, बजाज फाइनेंस व बीपीसीएल के शेयरों में भी बड़ी गिरावट रही।
एफआईआई ने 2,240.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार चौथे सत्र में लिवाली जारी रखी और बुधवार को 2,240.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने आज 693.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।