उपचुनाव : वायनाड लोकसभा सीट पर 65 प्रतिशत मतदान, बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या
नई दिल्ली, 13 नवम्बर। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अलावा बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट और 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई वायनाड लोकसभा सीट पर करीब 65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। यहां से प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। यह पहला अवसर है, जब प्रियंका कोई चुनाव लड़ रही हैं।
वायनाड में मतदान प्रतिशत में लगातार दूसरी बार गिरावट
अप्रैल में जब राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे थे, तब 74 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। पिछले चुनावों के देखें तो लगातार दूसरी बार वायनाड में मतदान का प्रतिशत गिरा है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 66.48 फीसदी मतदान
भारत निर्वाचन आयोग को रात्रि 11.30 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर 66.48 फीसदी मतदान हुआ, जो 2019 चुनाव (63.9) के मुकाबले 2.58 फीसदी ज्यादा है। इनमें 76.02 फीसदी वोटिंग से सरायकेला खरसावां सबसे आगे रहा जबकि कोडरमा में सबसे कम 62.15 फीसदी वोटिंग हुई।
10 राज्यों में 31 विधानसभा सीटों पर ये रहा मतदान प्रतिशत
इस बीच, केरल में ही त्रिशूर जिले के चेलक्कारा विधानसभा सीट पर 72.54 प्रतिशत मतदान हुआ। मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले गणबेग्रे विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 90.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कर्नाटक में तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 76.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चुनाव अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, हिंसा की मामूली घटनाओं के बीच असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 72.96 प्रतिशत वोटिंग हुई।
बंगाल में 69.29 प्रतिशत मतदान, तृणमूल नेता की हत्या
बंगाल में विधानसभा की छह सीटों सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हारोआ, मेदिनीपुर व तालडांगरापर में हिंसा के बीच 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ। नैहाटी के जगदल इलाके में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिताई में तृणमूल नेता पर भाजपा के पोलिंग एजेंट को धमकाने का आरोप लगा है।
बिहार की 4 सीटों पर 53 फीसदी से अधिक मतदान
वहीं, बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज में शाम छह बजे तक औसतन 53 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसमें सर्वाधिक 56.21 प्रतिशत मतदान बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हुए। रामगढ़ में 54.02, इमामगंज में 51.01 एवं तरारी में 50.10 प्रतिशत मतदान हुआ। तरारी में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक युवक का सिर फट गया।
मध्य प्रदेश में करीब 74 प्रतिशत मतदान, कई जगहों पर विवाद
मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 73.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। बुधनी में 72.37 और विजयपुर में 75.27 प्रतिशत वो¨टग हुआ है। विजयपुर में कई जगह विवाद की स्थिति बनी थी। यहां प्रमुख दोनों प्रत्याशियों को प्रशासन ने नजरबंद किया था, इसके बाद कुछ शर्तों के साथ छोड़ भी दिया। अंधूपुरा गांव में मतदान से रोकने पर शाक्य समाज के लोगों ने हंगामा किया।
वहीं, छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में बुधवार को 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। आंकड़ा देर रात तक बढ़ने के आसार हैं। बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर लोकसभा सदस्य चुने जाने से खाली हुई सीट पर रायपुर के पूर्व महापौर व भाजपा नेता सुनील सोनी व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा मैदान में हैं।
राजस्थान की सात सीटों पर औसतन 70 प्रतिशत वोटिंग
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों – दौसा, सलूंबर, झुंझुनूं, चौरासी, रामगढ़, खींवसर और देवली-उनियारा के उपचुनाव में औसतन 70 प्रतिशत मतदान हुआ। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इस दौरान नरेश की पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। नरेश पर मतदान केंद्र में जबरन प्रवेश करने का आरोप है।