लखनऊ, 10 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक 57.79 फीसदों लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी उपलब्ध कराई।
मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक 62.14 फीसदी मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 62.14 फीसदी औसत वोटिंग दर्ज किया गया। इस दौरान कहीं पर बूथ कैप्चरिंग या हिंसा सहित कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
शाम पांच बजे तक जिलेवार औसत मतदान का विवरण –
मुजफ्फरनगर – 62.14%
शामली – 61.78%
बागपत – 61.35%
बुलंदशहर – 60.52%
हापुड़ – 60.50%
मेरठ – 58.52%
मथुरा – 58.51%
अलीगढ़ – 57.25%
आगरा – 56.61%
गौतम बुद्ध नगर – 54.77%
गाजियाबाद – 54.77%
11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग
गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों – शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा व आगरा जिलों की नौ सुरक्षित सहित कुल 58 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई थी, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1,448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के तहत पूर्वाह्न नौ बजे तक औसत 7.93 फीसदी, पूर्वाह्न 11 बजे तक 20.03% और अपराह्न एक बजे तक औसत 41.16 फीसदी वोटिंग हुई थी।
पहले चरण के चुनावी रण 73 महिलाओं सहित 623 प्रत्याशी
पहले चरण की वोटिंग में 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं। इस दौरान जिन प्रमुख मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं, उनमें श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण आदि शामिल हैं।