झारखंड विधानसभा चुनाव : अपराह्न एक बजे तक 47.92 फीसदी वोटिंग, लातेहार में माओवादियों ने की गोलीबारी, 5 ट्रकों में लगाई आग
रांची, 20 नवम्बर। झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 81 में से 38 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। अपराह्न एक बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा। हालांकि 31 मतदान केंद्रों पर मतदान अपराह्न चार बजे समाप्त हो जाएगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
शुरुआती 4 घंटों के दौरान पाकुर में सर्वाधिक 35.15 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मतदान के पहले चार घंटों में 38 सीटों पर 31.37 फीसदी वोटिंग हुई थी। इनमें पाकुर सीट पर सर्वाधिक 35.15 फीसदी मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान बोकारो में 27.72 प्रतिशत रहा। अन्य जिलों की बात करें तो पूर्वाह्न 11 बजे तक रांची में 34.75 प्रतिशत, जामताड़ा में 33.78 प्रतिशत व रामगढ़ जिले में 33.45 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं गोड्डा में 33.39 प्रतिशत, दुमका में 33.05 प्रतिशत, देवघर में 32.84 प्रतिशत, गिरिडीह में 31.56 प्रतिशत, हजारीबाग में 31.04 प्रतिशत, साहेबगंज में 30.90 प्रतिशत और धनबाद में 28.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चंदनकियारी में यूनिक मतदान केंद्र (छऊ नृत्य) पर उत्साह के साथ हो रहा मतदान।
आइएं मतदान करें, एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। @ECISVEEP @SpokespersonECI #VoteDeneChalo pic.twitter.com/g6ZiGGm2oy
— Chief Electoral Officer, Jharkhand (@ceojharkhand) November 20, 2024
12 माओवादियों ने ट्रक चालकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी
इस बीच मतदान से पहले लातेहार में 12 माओवादियों ने ट्रक चालकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की और पांच ट्रकों में कथित रूप से आग लगा दी। लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने बताया, ‘जब ट्रक कोयला उतार कर लौट रहे थे, तभी प्रतिबंधित झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के सदस्यों ने उनमें आग लगा दी। यह माओवादियों का एक अलग समूह है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।’
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें उन्होंने प्रतिबंधित संगठन के साथ बातचीत होने तक तुबेद कोयला परियोजना में ट्रक में कोयला भरने और उसके परिवहन का काम बंद रखने की धमकी दी है। वहीं ट्रक चालकों के अनुसार करीब 12 माओवादी जंगल में पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। ट्रक चालकों को अपने वाहनों से उतरने को कहा गया। ट्रकों को आग लगाने से पहले कई गोलियां चलाई गईं।’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना हेरहंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाट वन में देर रात करीब डेढ़ बजे घटी। ये ट्रक लातेहार के तुबेद कोयला परियोजना में कोयला परिवहन के काम के लिए लगाए गए थे।