यूपी चुनाव : छठे चरण में अपराह्न 3 बजे तक 46.70 फीसदी मतदान, अम्बेडकरनगर अव्वल
लखनऊ 3 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत छठे चरण में गुरुवार को 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच अपराह्न तीन बजे तक 46.70 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आठ घंटे की अवधि में सबसे ज्यादा 52.40 फीसदी वोटिंग अम्बेडकरनगर में दर्ज की गई जबकि उस समय तक बलरामपुर में सबसे कम 42.67 फीसदी मतदान हुआ था।
अन्य जिलों की बात करें तो कुशीनगर में 48.49 फीसदी, महराजगंज में 47.54 फीसदी, बस्ती में 46.49 फीसदी, बलिया में 46.48 फीसदी, गोरखपुर में 46.44 फीसदी, देवरिया में 45.35 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 45.33 फीसदी और संत कबीर नगर में 44.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
इसी क्रम में पांचवे चरण के मतदान के दौरान कुछ अहम दस्तावेज गुम होने के कारण प्रयागराज जिले के 258-हण्डिया विधानसभा क्षेत्र में पुनर्मतदान हो रहा है। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाएगा।
सीएम योगी सहित 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2.15 करोड़ मतदाता
छठे चरण में 57 विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2.15 करोड़ मतदाता करेंगे।