1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. चित्रकूट : बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हादसे में 4 छात्रों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान
चित्रकूट : बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हादसे में 4 छात्रों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान

चित्रकूट : बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हादसे में 4 छात्रों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान

0
Social Share

चित्रकूट, 14 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में आयोजित बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हुए हादसे का संज्ञान लिया है, जिसमें चार छात्रों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने परिजनों को तत्काल पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये देने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही घायलों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

इस बीच चित्रकूट विस्फोट मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इस मामले की जांच के लिए ADG की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम में हुए विस्फोट की घटना के मामले में तीन-चार लोग हिरासत में भी लिए गए हैं।

आतिशबाजी के लिए रखे गए पटाखों में हुआ था विस्फोट

दरअसल, चित्रकूट में उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग की ओर से 13 और 14 फरवरी को दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन किया गया था। महोत्सव के दूसरे दिन आज आतिशबाजी का कार्यक्रम था, जिसके लिए चित्रकूट के जिला मुख्यालय के चित्रकूट इंटर कॉलेज में बड़े-बड़े उपकरण लगाए गए थे।

दोपहर लगभग 3.20 पर उस स्थल पर अचानक बहुत तेज धमाका हुआ, जिससे आधा किलोमीटर के क्षेत्र की इमारतें हिल गईं। लोग दहशत में अपने घर से बाहर निकल आए। जिला प्रशासन के अनुसार इस विस्फोट में चित्रकूट के स्थानीय निवासी चार छात्रों की मौत हो गई। ये चारों छात्र मेला देखने पहुंचे थे। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि एक छात्र तो 15-20 फीट ऊपर उछलकर बगल के मकान की छत में जा गिरा और उसके चिथड़े उड़ गए।

मृतक छात्रों की देर शाम हो सकी शिनाख्त

इस विस्फोट में जख्मी हुए दो छात्रों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर किया गया था, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचना कर्वी के मिशन चौराहे के पास रहने वाले प्रभात पुत्र धर्मेंद्र, कर्वी माफी के विद्या नगर के रहने वाले यश पुत्र विश्व प्रताप, पारस पुत्र कंशराज और मोहित पुत्र मुकेश के रूप में हुई है।

विस्फोट की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया और चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।

अखिलेश यादव ने की एक करोड़ मुआवजा देने की मांग

इस बीच सपा प्रमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा – ‘बुंदेलखंड महोत्सव में हुआ विस्फोट बेहद दुखद है। सभी मृतकों को श्रद्धांजलि। भाजपा सरकार नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा दे।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code