जम्मू, 10 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सुदूर जंगल में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में रविवार को सेना के चार जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के बाद जारी तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू हुई, जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने केशवान जंगल में आतंकवादियों की घेराबंदी की। यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के गोलियों से छलनी शव मिले थे।आतंकवादियों द्वारा वीडीजी का अपहरण करने और उनकी हत्या करने के बाद गुरुवार शाम को कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।
On 10 Nov 24, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a joint Operation was launched by #Security forces in general area #Bhart Ridge #Kishtwar. This is the same group which had abducted and killed 02 innocent villagers (village…
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) November 10, 2024
सेना की जम्मू स्थित ह्वाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर, किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बलों से सामना होने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों के अनुसार शुरुआती गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई।
गत 7 नवम्बर को दो वीडीजी की हुई थी हत्या
वहीं पुलिस प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि दो वीडीजी की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। अधिकारी ने कहा कि माना जाता है कि इलाके में तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी।