जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादी ढेर, सड़क दुर्घटना में सेना के 2 जवान शहीद
श्रीनगर, 14 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। इस क्रम में पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के बडीगाम जैनापोरा इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
बडीगाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने बडीगाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने छिपकर जवानों पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने जवाबी काररवाई करते हुए फायरिंग शुरू की, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए।
इससे पहले, कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था कि मुठभेड़ चल रही थी और इसके कारण तीन आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकवादियों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है।
सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 जवान शहीद, 2 अन्य घायल
इस बीच शोपियां में सेना की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और इतने ही घायल हो गए हैं। सैनिक मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही वह दुर्घटना का शिकार हो गए।
पुलिस ने कहा कि सैनिकों को ले जा रही टाटा सूमो कनिपोरा इलाके में सड़क से फिसल गई। इस घटना में चार सैनिक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए शोपियां स्थित जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया। उनमें से दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।