ओमिक्रॉन का खतरा : दिल्ली और राजस्थान में 4-4 नए केस, 8 राज्यों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट
नई दिल्ली, 14 दिसंबर। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का भारत में भी फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में राष्ट्रीय राजधानी और राजस्थान में इस संक्रमण के चार-चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के छह मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि एक मरीज ठीक हो चुका है। दूसरी तरफ राजस्थान में अब इस संक्रमण के पीड़ित 13 मरीजों की इलाज चल रहा है।
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 50 मरीजों की पुष्टि
राष्ट्रीय आंकड़ों की बात करें तो देश के आठ राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 50 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस संक्रमण के फैलाव वाले राज्यों में महाराष्ट्र (20), राजस्थान (13), दिल्ली (6), गुजरात (4), कर्नाटक (3), चंडीगढ़ (2), केरल (1), आंध्र प्रदेश (1) हैं।
अफ्रीका के बाद अब यूरोप बनता जा रहा ओमिक्रॉन का ‘हाटस्पाट’
देखा जाए तो भारत में पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन के मामलों में 50 फीसदी तक की उछाल देखी गई है। नए केसों में ज्यादातर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री अफ्रीकी महाद्वीप की रही। बाद में केरल, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में जो मामले मिले, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री यूके, इटली और आयरलैंड की थी। इससे साफ है कि यूरोप भी ओमिक्रोन वैरिएंट का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।
ओमिक्रॉन संक्रमण के चलते पहली मौत ब्रिटेन में हुई
ओमिक्रॉन की वजह से ब्रिटेन में सोमवार को पहली मौत भी हुई है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी पुष्टि की। दूसरी तरफ नॉर्वे ने नए वैरिएंट के खतरे के बाद देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
तमिलनाडु सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाया कोविड प्रतिबंध
इस बीच कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने मौजूदा कोविड प्रतिबंधों को इस महीने की 31 तारीख तक बढ़ा दिया है। विशेषज्ञों की सलाह पर राज्य सरकार ने सभी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्णय किया है। 31 दिसंबर और पहली जनवरी को मनाए जाने वाले पर्व पर लोगों को समुद्र तट पर जाने की अनुमति भी नहीं होगी।
राज्य में छठी से 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं अगले महीने के तीसरे सप्ताह से वैकल्पिक आधार पर शुरू होंगी। ये नियम सभी कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों पर भी लागू होगा। लोगों से कोविड दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।