
गुजरात : बनासकांठा में पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने से 18 मजदूरों की जलकर मौत
बनासकांठा, 1 अप्रैल। गुजरात में बनासकांठा के डीसा में धुनवा रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोट होने से भीषण आग लग गई, जिसके चलते 18 मजदूरों के मरने की खबर है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
धमाके से गोदाम की कई दीवारें ढही
प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में जब मजदूर पटाखे बना रहे थे, तभी जोरदार विस्फोट हुआ। एक के बाद एक कई धमाकों से गोदाम की कई दीवारें ढह गईं और मलबा दूर-दूर तक फैल गया। कुछ श्रमिकों के शव दूर जाकर गिरे। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मलबा हटाने का काम भी किया गया
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
उच्चाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे डीसा विधायक प्रवीण माली ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा ब्वॉयलर फटने के कारण हुआ, जिसमें इमारत ढह गई और कई मजदूर मलबे नीचे दब गए। उनमें से कुछ को निकाल लिया गया जबकि 18 मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। छह घायल श्रमिकों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें से तीन श्रमिक 40 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।