सिडनी टेस्ट : दूसरे दिन 15 विकेट गिरे, ऑस्ट्रेलिया को 181 पर समेटने के बाद टीम इंडिया के भी 6 बल्लेबाज लौटे
सिडनी, 4 जनवरी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें व अंतिम टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर दूसरे दिन भी गेंदबाजों का वर्चस्व दिखा। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है दो दिनों में 26 विकेटों के पतन के बीच तीसरी पारी में आधे से ज्यादा बल्लेबाज लौट चुके हैं। इस क्रम में शनिवार को जो दृश्य उभरा, उस हिसाब से यह टेस्ट तीसरे ही दिन परिणाम देने को तत्पर है।
पहली पारी में मेहमानों को 4 रनों की संकीर्ण बढ़त
दो दिनों के खेल पर नजर डालें तो शुक्रवार को जहां 11 विकेट गिरे थे वहीं शनिवार को 15 विकेटों का पतन हुआ। इस दौरान पहली पारी में खुद 185 रनों पर सिमटने के बाद जसप्रीत बुमराह एंड कम्पनी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी भी 181 पर बिखेरने के साथ चार रनों की संकीर्ण बढ़त हासिल की।
Stumps on Day 2 in Sydney.#TeamIndia move to 141/6 in the 2nd innings, lead by 145 runs.
Ravindra Jadeja & Washington Sundar at the crease 🤝
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu #AUSvIND pic.twitter.com/4fUHE16iJq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
दूसरी पारी में सिर्फ पंत धूम धड़ाका दिखा सके
अंतिम सत्र में भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में उतरे तो ऋषभ पंत ने धूम धड़ाके के बीच अर्धशतकीय प्रहार (61 रन, 33 गेंद, चार छक्के, छह चौके) से गेंदबाजों पर वर्चस्व दिखाने की कोशिश की। फिलहाल स्टंप उखाड़े गए तो भारत ने 32 ओवरों में छह विकेट पर 141 रन बनाए थे। इस प्रकार मेहमानों की कुल बढ़त 145 रनों तक पहुंची है।
स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में भी किए चार शिकार
भारत की दूसरी पारी की बात करें तो पंत के अलावा कोई बल्लेबाज अब तक 25 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है। ओपनर यशस्वी जायसवाल (22 रन, 35 गेंद, चार चौके) 20 के ऊपर जाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। क्रीज पर रवींद्र जडेजा (नाबाद आठ रन) के साथ वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद छह रन) मौजूद हैं। उधर ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड (4-42) ने पहली पारी की ही भांति दूसरी पारी में भी चार शिकार कर लिए हैं।
गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच प्रथम प्रवेशी वेबस्टर ने जमाया पचासा
इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने पिछली शाम के स्कोर 1-9 से आगे खेलना शुरू किया तो भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट निकाले। लेकिन इस दौरान प्रथम प्रवेशी बेयु जैकब वेबस्टर ने अवश्य चमक बिखेरी और अर्धशतक (57 रन, 105 गेंद, पांच चौके) से गेंदबाजों का प्रतिरोध किया।
सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने आपस में बांटे 6 विकेट
वेबस्टर के अलावा स्टीव स्मिथ (33 रन, 57 गेंद, एक छक्का, चार चौके), ओपनर सैम कोंस्टास (23 रन, 38 गेंद, तीन चौके) व एलेक्स कैरी (21 रन, 46 गेंद, चार चौके) ने टीम को 181 तक पहुंचाने में उपयोगी अंशदान किया। भारत के लिए मो. सिराज (3-51) व प्रसिद्ध कृष्णा (3-42) ने आपस में छह विकेट बांटे तो बुमराह (2-33) व नीतीश कुमार रेड्डी (2-32) ने दो-दो विकेट लिए।
अब तीसरे दिन यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत हरफनमौली रवींद्र जडेजा व पुछल्लों के बल पर कितनी दूर जाता है और उसके बाद भारतीय गेंदबाज अंतिम पारी में कंगारुओं पर कितना दबाव झोंक पाते हैं। वैसे, भारत की नजरें 200 पार के स्कोर तक पहुंचने पर होंगी। पिछले 25 वर्षों में एससीजी पर केवल एक बार 200+ का टारगेट चेज हुआ है। फिलहाल भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ा हुआ है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट पाने के लिए उसे यह टेस्ट जीतना आवश्यक है।