पाकिस्तान : क्वेटा में आत्मघाती धमाके के बाद गोलीबारी, 10 की मौत और 32 घायल, अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी घोषित
इस्लामाबाद, 30 सितम्बर। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में मंगलवार को एक बड़ा आत्मघाती कार बम धमाका हुआ। यह धमाका अर्धसैनिक सुरक्षा बलों (पैरामिलिट्री) के मुख्यालय के बाहर हुआ। अधिकारियों के अनुसार इस विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हैं।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा में जरघून रोड के पास हुआ बम विस्फोट इतना भयानक था कि कुछ देर तक चौतरफा धुआं ही धुआं फैल गया। धमाके के बाद फायरिंग भी शुरू हो गई। धमाके के बाद पूरे शहर की मेडिकल फैसिलिटी में आपतकाल घोषित कर दिया गया।
CCTV footage of today’s Quetta Pishin Stop Blast.
Initial info suggests that 5 people have been killed and several others sustained injuries.
FC headquarter entery point seem the prime target as per CCTV footage.
Emergency has been declared in all govt hospitals#QuettaBlast pic.twitter.com/0XnincIAqg
— Jaffar Khan kakar (@Jaffar_Journo) September 30, 2025
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में क्वेटा शहर के लोगों के हवाले से बताया गया कि धमाके के आवाज कई मील तक सुनाई दी। बम धमाके के तुरंत बाद ही फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के सामने (धमाके वाली जगह) एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और बचावकर्मियों ने घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया।
अब तक किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
अंतिम समाचार मिलने तक इस धमाके की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। संदेह जताया जा रहा है कि बलूचिस्तान के अलगाववादी समूह इसके पीछे हो सकते हैं। क्वेटा बलूचिस्तान का ही एक शहर है, यहां पहले भी बलूच विद्रोहियों द्वारा बम धमाके अंजाम दिए जा चुके हैं।
बलूचिस्तान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बखत काकर के अनुसार, बम धमाके में मरने वालों मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बलूचिस्तान के हेल्थ सेक्रेटरी मुजीबुर रहमान ने बताया कि बम धमाके के बाद क्वेटा के अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है। सभी परामर्शदाताओं, डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पतालों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
एक माह में दो बड़े ब्लास्ट
क्वेटा में यह एक माह के भीतर ब्लास्ट की दूसरी घटना सामने आ रही है। इससे पहले गत दो सितम्बर को भी पूर्व सीएम अख्तर मेंगल के काफिले पर हमला हुआ था। उनकी कार शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी, तभी यहां जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में सीएम मेंगल पूरी तरह सुरक्षित थे, लेकिन उनकी पार्टी के कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।
