राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले पीएम मोदी की तारीफ की, फिर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की दी चेतावनी
वॉशिंगटन, 5 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने रूस से तेल ख़रीद में काफ़ी कमी की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें “ख़ुश करने” के लिए यह कदम उठाया। एयर फ़ोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, “वे मुझे ख़ुश करना चाहते थे। मूल रूप से मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं ख़ुश नहीं था और मुझे ख़ुश करना ज़रूरी था।” हालांकि तारीफ़ के साथ ही ट्रंप ने भारत को टैरिफ़ बढ़ाने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार होता है, लेकिन अगर भारत ने अमेरिका की बात नहीं मानी तो उस पर “बहुत जल्दी टैरिफ़ बढ़ाए जा सकते हैं।”
ट्रंप के ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ़ को लेकर बातचीत जारी है। इससे पहले भी ट्रंप यह दावा कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि भारत रूस से तेल की ख़रीद सीमित करेगा। गौरतलब है कि अमेरिका पहले ही भारत पर कुल 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा चुका है, जिसमें से 25 फ़ीसदी टैरिफ़ रूस से तेल ख़रीदने की “सज़ा” के तौर पर लगाया गया है।
ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया था टैरिफ
दरअसल ट्रंप ने अगस्त 2025 में भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। वे भारत के रूस के साथ तेल व्यापार को लेकर खुश नहीं थे और उन्होंने कई बार इसका जिक्र भी किया। ट्रंप के फैसले की वजह से दोनों देशों के बीच लंबे वक्त तक ट्रेड डील भी अटकी रही। ट्रंप चाहते थे कि भारत अपना पूरा बाजार अमेरिका के लिए खोले और डेयरी के साथ-साथ एग्रीकल्चर सेक्टर में एंट्री दे, लेकिन भारत अपने फैसले पर टिका रहा।
एक बार फिर चर्चा में हैं ट्रंप
भारत और रूस के संबंध सालों से अच्छे रहे हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार भी होता है. ट्रंप को इसी बात से नाराजगी है। उनके ताजा बयान में भी इस बात का जिक्र है। बता दें कि इन दिनों ट्रंप वेनेजुएला में किए गए ऑपरेशन को लेकर भी चर्चा में हैं।अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनके खिलाफ मुकदमा भी चलाया जा रहा है।
