कोरोना आंकड़ों पर राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना, बोले – ‘झूठ और खोखले नारों का सीक्रेट मंत्रालय’
नई दिल्ली, 13 जून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े कथित रूप से छुपाने को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला किया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार से पूछा कि भारत सरकार का सर्वाधिक सक्षम मंत्रालय कौन सा है? इसके बाद उन्होंने लिखा – ‘द सीक्रेट मिनिस्ट्री फॉर लाइज एंड एंप्टी स्लोगंस।’
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने इसके पूर्व शनिवार को भी पीएम मोदी पर देश में कोरोना महामारी, बढ़ती महंगाई और बेकाबू होती बेरोजगारी को लेकर तंज कसा था। राहुल ने ट्वीट में लिखा था, ‘महामारी, महंगाई, बेरोजगारी, जो सब देखकर भी बैठा है मौन, जन-जन देश का जानता है- जिम्मेदार कौन।’ इतना ही नहीं, 11 जून को भी राहुल ने ट्वीट कर कहा था – ‘सच से, सवालों से, कार्टून से – वह सब से डरता है।’
कांग्रेस मांग चुकी है यूपी, एमपी व गुजरात के सीएम का इस्तीफा
इससे पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोविड से मौत के आंकड़े छिपाए जाने का आरोप लगाया था। पार्टी की तरफ से शनिवार को कहा गया कि इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों – योगी आदित्यनाथ, विजय रूपाणी और शिवराज सिंह चौहान को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
मुख्य विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह आग्रह भी किया कि देश में कोविड से हुई मौतों का सही आंकड़ा पता करने और आंकड़े छिपाने वालों की जवाबदेही तय करने के लिए न्यायिक जांच कराई जाए।
प्रियंका का तंज – पीएम को सिर्फ अपने प्रचार की चिंता
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पैदा हुए हालात को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के लिए भारतीय नागरिक नहीं, बल्कि राजनीति प्राथमिकता है तथा उन्हें सिर्फ अपने प्रचार की चिंता रहती है।
सरकार से सवाल करने की अपनी सीरीज ‘जिम्मेदार कौन’ के तहत प्रियंका ने एक बयान में यह दावा भी किया कि पूरी दुनिया ने देख लिया कि प्रधानमंत्री मोदी शासन करने में सक्षम नहीं हैं।