
एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, 2 विकेट की रोमांचक जीत से सुपर 4 में प्रविष्ट
दुबई, 1 सितम्बर। पांच बार के पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने गुरुवार को यहां अंतिम ओवर तक खिंचे ‘करो या मरो’ मैच में रोमांचक संघर्ष के बाद दो विकेट की रोमांचक जीत से बांग्लादेश को बाहर का रास्ता दिखा दिया और खुद अफगानिस्तान के बाद ग्रुप ‘बी’ में दूसरे स्थान पर रहते हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 में प्रवेश कर लिया।
Sri Lanka are through to the Super Four phase of #AsiaCup2022 after winning a nail-biter
#SLvBAN | #AsiaCup2022 |
Scorecard: https://t.co/pxH6nCOZsp pic.twitter.com/wTDsPa4Yju
— ICC (@ICC) September 1, 2022
मेंडिस, शनाका और असिता रहे श्रीलंकाई जीत के हीरो
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाले बांग्लादेश ने सात विकेट पर 183 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 19.2 ओवरों में आठ विकेट पर 184 रन बनाकर जीत हासिल की। श्रीलंकाई जीत के हीरो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुसल मेंडिस (60 रन, 37 रन, तीन छक्के, चार चौके), कप्तान दासुन शनाका (45 रन, 33 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व दल को लक्ष्य तक पहुंचाने वाले पुछल्ले असिता फर्नांडो (नबाद 10 रन, तीन गेंद, दो चौके) रहे।
अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों परास्त होने वाले श्रीलंका ने इस जीत के दौरान यूएई में सर्वोच्च लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 180 रनों का पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था, जो उसने 2016 में यूएई के खिलाफ बनाया था। हालांकि श्रीलंका सर्वोच्च लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने के अपने रिकॉर्ड (194 बनाम बांग्लादेश – 2018 मीरपुर) से तनिक पीछे रह गया।
मौजूदा संस्करण का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बावजूद बांग्लादेश मायूस
इसके पूर्व बांग्लादेश ने अफीफ हुसैन (39 रन, 22 गेंद, दो छक्के, चार चौके), ओपनर मेहदी हसन मिराज (38 रन, 26 गेंद, दो छक्के, दो चौके), महमूदुल्लाह (27 रन, 22 गेंद, एक छक्का, एक चौका), मोसद्देक हुसैन (नाबाद 24 रन, नौ गेंद, चार चौके) व कप्तान शाकिब अल हसन (24 रन, 22 गेंद, तीन चौके) की आक्रामक पारियों से मौजूदा संस्करण का सर्वोच्च स्कोर बनाया था, लेकिन अंत में उसे मायूसी हाथ लगी।
पाक बनाम हांगकांग मुकाबले से पूरी होगी सुपर 4 लाइनअप
इस बीच शुक्रवार को ग्रुप ‘ए’ के अंतिम मैच में पाकिस्तान का मुकाबला हांगकांग से होगा। शारजाह में खेले जाने वाले इस मैच से ही सुपर फोर की लाइन अप तय होगी। टीम इंडिया अपने दोनों मैचों में क्रमशः पाकिस्तान और हांगकांग को हराकर पहले ही सुपर 4 में पहुंच चुकी है।