जीरो टैरिफ: ट्रंप के दावे पर आया जयशंकर का बड़ा बयान, कहा- सब कुछ तय होने के बाद ही लिया जाएगा फैसला
नई दिल्ली, 16 मई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क हटाने की पेशकश की है। अमेरिकी के राष्ट्रपति ने दोहा में आयोजित एक बिजनेस इवेंट में ये बात कही। लेकिन, भारत की तरफ से ट्रंप के दावे की किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है। ट्रंप ने इस इवेंट में ये भी बताया कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को भारत में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए मना किया है। ट्रंप ने कहा कि भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है और भारत बहुत अच्छा कर रहा है।
- सब कुछ तय होने के बाद ही लिया जाएगा फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर किए गए दावे के बाद केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का भी बड़ा बयान आया है। विदेश मंत्री ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। ये बातचीत काफी जटिल हैं। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए और इससे दोनों देशों को फायदा होना चाहिए। व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा होगी। जब तक ऐसा नहीं हो जाता, इस पर कोई भी फैसला लेना जल्दबाजी होगी।”
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर यह बात की। 30 अप्रैल को मिशिगन में ट्रंप ने कहा था, भारत के साथ टैरिफ पर बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। मुझे लगता है कि जल्द ही कोई डील हो जाएगी। भारत और अमेरिका के बीच कई महीनों से बातचीत चल रही है। दोनों देश एक ऐसे व्यापार समझौते पर सहमत होने की कोशिश कर रहे हैं जिससे दोनों के बाजार में पहुंच आसान हो और टैरिफ को लेकर जो विवाद हैं, वो भी सुलझ जाएं।
