1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. यूएस ओपन टेनिस : युकी भांबरी का स्वर्णिम सफर जारी, माइकल वीनस संग पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंचे
यूएस ओपन टेनिस : युकी भांबरी का स्वर्णिम सफर जारी, माइकल वीनस संग पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंचे

यूएस ओपन टेनिस : युकी भांबरी का स्वर्णिम सफर जारी, माइकल वीनस संग पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंचे

0
Social Share

न्यूयॉर्क, 4 सितम्बर। पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के साथ ही इतिहास रच चुके भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी का यहां फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर स्वर्णिम सफर जारी है और वह अपने जोड़ीदार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ अब वर्ष की चौथी व अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता यूएस ओपन के पुरुष युगल सेमीफाइनल में जा पहुंचे हैं।

कोर्ट नंबर 17 पर 14वीं वरीयता लेकर उतरे भांबरी व वीनस ने दो घंटे 37 मिनट तक खिंची कश्मकश में 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेकटिच और राजीव राम को 6-3, 6-7 (6-8), 6-3 से परास्त किया। इससे पहले उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के केविच क्रावीत्ज व टिम पुएत्ज को स्तब्ध किया था। भांबरी व वीनस का सामना अब छठी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के जो सालिस्बरी व नील स्कूपस्की से होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuki Bhambri (@yukibhambri)

उल्लेखनीय है कि 33 वर्षीय भांबरी चोटों से परेशान रहने के बाद एकल छोड़कर युगल पर फोकस कर रहे हैं। दुनिया के पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी भांबरी का सीनियर किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने जियो हॉटस्टार से कहा, ‘यह बहुत ही रोमांचक अनुभव था। मैं काफी भावुक हो रहा हूं। मुझे खुशी है कि इतना कठिन मैच हम जीत सके। हमारी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी काफी अनुभवी थी और उनके खिलाफ जीतना बहुत बड़ी बात है।’

भांबरी ने कहा, ‘अब तक का सफर अच्छा रहा है। मुझे खुशी है कि वीनस और मैं मिलकर अच्छा खेल पा रहे हैं।’ देखा जाए तो पुरुष युगल में भारत का दबदबा लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के बाद अब भांबरी ने बरकरार रखा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code