1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. योगी सरकार का दीपावली से पहले सफाईकर्मियों को तोहफा – वेतन अब सीधे खाते में, सभी को मिलेगा आयुष्मान कार्ड
योगी सरकार का दीपावली से पहले सफाईकर्मियों को तोहफा – वेतन अब सीधे खाते में, सभी को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

योगी सरकार का दीपावली से पहले सफाईकर्मियों को तोहफा – वेतन अब सीधे खाते में, सभी को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

0
Social Share

वाराणसी/लखनऊ, 6 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले राज्य के सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि अब प्रदेश के सभी सफाईकर्मियों का वेतन सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा, जिससे किसी भी स्तर पर बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी। सफाईकर्मियों को हर महीने 16,000 से 20,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जो अब सीधे उनके खाते में जमा होगा।

सीएम योगी ने वाराणसी में स्वस्छता मित्रों को सम्मानित भी किया

सीएम योगी दिन में दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के मध्य पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में इस आशय की घोषणा की। उन्होंने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले 500 सफाई कर्मियों ‘स्वच्छता मित्रों’ का सम्मान किया और स्वच्छता किट का वितरण किया। सीएम ने सफाई मित्रों पर पुष्पवर्षा भी की।

मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों स्वच्छता मित्रों को अंगवस्त्रम, सेफ्टी कीट एवं मिष्ठान आदि उपलब्ध कराए। उन्होंने साथ ही स्वच्छता कर्मियों को भोजन प्रसाद परोस उन्हें पवाया, जिससे सफाई कर्मी काफी प्रफुल्लित दिखे। एक बच्ची ने सीएम के साथ फोटो भी खिंचवाई।

संदेश – हर स्वच्छता मित्र इस त्यौहार पर स्वच्छता मिशन का हिस्सा बने

सीएम योगी ने कहा कि यह कदम सफाईकर्मियों के हितों की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है ताकि किसी भी स्तर पर उनका शोषण न हो सके। उन्होंने साथ ही घोषणा की कि सभी सफाईकर्मियों को आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त हो सकेगा। सीएम ने दीपावली से पहले यह संदेश भी दिया कि हर ‘स्वच्छता मित्र’ इस त्यौहार पर स्वच्छता मिशन का हिस्सा बने और सुनिश्चित करें कि ‘हर गरीब के घर में दीपक जले और मिठाई पहुंचे।’

उन्होंने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि चाहे वह पार्षद हों, प्रधान, विधायक या सांसद पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता के लिए कार्य करें, तो चुनावों के समय मिलने वाली शिकायतों में कमी आएगी। उन्होंने जोर दिया कि जहां जनप्रतिनिधि जागरूक होकर जनता की सुनवाई करते हैं, वहीं पर समस्याओं का समाधान हो जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक के चेहरे पर खुशी और संतोष लाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता दर्शन में लगभग 50 से अधिक लोग पहुंचे थे, जिन्होंने पुलिस, राजस्व, बिजली, नौकरी और आर्थिक सहायता जैसी विभिन्न समस्याएं रखीं।

जनता दर्शन में विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जनता दर्शन किया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने एक-एक फरियादी से मुलाकात की, उनका आवेदन स्वयं लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी काररवाई के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का समाधान निश्चित समय सीमा में किया जाए ताकि किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने कहा, ‘किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही ईश्वर की सेवा है। प्रदेश सरकार हर पीड़ित को खुशहाल करने की भावना से कार्य कर रही है और बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code