उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ ने ली सीएम पद की शपथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने डिप्टी सीएम
लखनऊ, 25 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ की लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी हो गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार की शाम यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सीएम योगी के साथ पिछली बार की भांति अबकी भी दो उप मुख्यमंत्री रहेंगे। इस क्रम में सिराथू से चुनाव हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य ने लगातार दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके अलावा ब्रजेश पाठक ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली, जो डॉ. डिनेश शर्मा की जगह लेंगे।
शपथ लेने वालों में 14 कैबिनेट, 16 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री भी शामिल
सीएम योगी को छोड़कर 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम के अलावा पांच महिलाओं सहित 50 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई, जिनमें 14 कैबिनेट, 16 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं। निवर्तमान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के अलावा श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2022
पीएम मोदी सहित अन्य गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा एवं विपक्ष के कई शीर्ष नेता, देश के शीर्ष उद्योगपति और संत समाज के अलावा इकाना स्टेडियम में लगभग 50 हजार लोग इस भव्य शपथ समारोह के साक्षी बने।
Shri @myogiadityanath takes oath as the Chief Minister of Uttar Pradesh for the second consecutive term. pic.twitter.com/i0R5EYxsFN
— BJP (@BJP4India) March 25, 2022
नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने शुक्रवार को वाराणसी, मथुरा और राज्य के अन्य हिस्सों में मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की। गोरखपुर मंदिर के पुजारी द्वारा भी योगी के शपथ से पहले विशेष पूजा की गई।
शपथ लेने वाले मंत्रियों की पूरी सूची
- मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ।
- उप मुख्यमंत्री – केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक।
- कैबिनेट मंत्री – सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल व संजय निषाद।
- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) – नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना व दयाशंकर मिश्र दयालु।
- राज्य मंत्री – मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी व विजय लक्ष्मी गौतम।