विंबलडन टेनिस : यानिक सिनर चर्च रोड के नए बादशाह, रोलां गैरों का हिसाब चुका अल्काराज को खिताबी हैट्रिक से वंचित किया
लंदन, 13 जुलाई। विश्व नंबर एक इतालवी स्टार यानिक सिनर ने चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर रविवार की शाम नए अध्याय का सृजन किया और पुरुष एकल फाइनल में पिछले दो बार के चैम्पियन स्पेनिश कद्दावर कार्लोस अल्काराज को खिताबी हैट्रिक से वंचित करने के साथ खुद विंबलडन के नए बादशाह बन बैठे।
Jannik Sinner is a Wimbledon champion 🇮🇹
The world No.1 defeats Carlos Alcaraz 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 to win the 2025 Gentlemen's Singles Trophy 🏆#Wimbledon pic.twitter.com/UMnwV4Fw78
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
इतालवी स्टार के नाम चौथी मेजर उपाधि
दर्शकों से खचाखच भरे सेंटर कोर्ट पर विश्व रैंकिंग व टूर्नामेंट सीडिंग के शीर्ष दो सितारों के बीच तीन घंटे चार मिनट तक खिंची कश्मकश में 23 वर्षीय टॉप सीड सिनर ने दूसरे वरीय व स्वयं से उम्र में एक वर्ष छोटे अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4,6-4 से हराया और करिअर की चौथी मेजर उपाधि जीत ली। यहां फाइनल के पहले ही प्रवेश में खिताबी सफलता हासिल करने वाले यानिक ने इसके साथ ही पांच हफ्ते पहले रोलां गैरों की लाल बजरी की सतह पर फ्रेंच ओपन फाइनल में अल्काराज के हाथों मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया।
A century of matches. A quartet of titles.
Jannik Sinner's 100th Grand Slam match brings him a #Wimbledon victory 🏆 pic.twitter.com/LKTHnM1fxx
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
विंबलडन में खिताबी जीत हासिल करने वाले पहले इतालवी बने सिनर
विंबलडन में खिताबी जीत हासिल करने वाले पहले इतालवी स्टार सिनर इसके पूर्व 2024 व 2025 की ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2024 की अमेरिकी ओपन में भी सर्वजेता रहे हैं। सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को बाहर करने वाले सिनर ने इसके साथ ही अल्काराज के हाथों पिछली लगातार पांच पराजयों का सिलसिला भी तोड़ दिया।
A special gift from the new #Wimbledon Champion to Their Royal Highnesses Prince George and Princess Charlotte 😁 pic.twitter.com/GQasAeaj5R
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
अल्काराज का लगातार 24 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा
ग्रैंड स्लैम करिअर के 100वें मैच में यादगार जीत के बाद सिनर सीधे स्टैंड में पहुंचे और अपने कोच व परिवार के लोगों से गले मिलकर भावुक हो गए। अब सिनर पीआईएफ एटीपी रैंकिंग में 3,430 अंकों की शानदार बढ़त के साथ लंदन से विदा लेंगे। वहीं ग्रैंड स्लैम फाइनल में अपना रिकॉर्ड 6-0 करने से वंचित अल्काराज की 24 मैचों की जीत का सिलसिला टूट गया, जो इतालवी ओपन, फ्रेंच ओपन और क्वींस क्लब (HSBC) चैंपियनशिप में खिताबी जीत के साथ आल इंग्लैंड क्लब में उतरे थे।
The moment Jannik Sinner recieved the #Wimbledon trophy from The Princess of Wales 🇮🇹 pic.twitter.com/eq5gHbamTD
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
पहले सेट में पिछड़ने के बाद अल्काराज की वापसी
मैच की बात करें तो सिनर ने दमदार शुरुआत करते हुए शुरुआती ब्रेक के साथ 3-2 की बढ़त बना ली और अल्काराज की सर्विस पर प्रेशर बनाया। लेकिन स्पेनिश खिलाड़ी ने तत्काल वापसी की, ब्रेक बैक किया और बाकी सेट पर अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने सिनर की 13 अनावश्यक गलतियों का फायदा उठाया और खुद 11 विनर्स के सहारे 44 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर लिया।
"Thank you for the player you are" 🥹
Jannik Sinner is full of appreciation for Carlos Alcaraz as their incredible rivalry continues 🤝#Wimbledon pic.twitter.com/oDBZGRtYwI
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
दूसरे सेट में सिनर ने नहीं दिया मौका
मुश्किलों से घिरे सिनर ने दृढ़ता दिखाई और शुरुआती ब्रेक लेकर दूसरे सेट में 1-0 की बढ़त बना ली। इस बार, उन्होंने अल्काराज पर दबाव बनाने के बाद अपनी बढ़त को हाथ से जाने नहीं दिया। उन्होंने डबल ब्रेक का भी प्रयास किया, लेकिन अल्काराज ने इसे बरकरार रखा। फिर भी, स्पेनिश स्टार वह ब्रेक हासिल नहीं कर पाया, जिसकी उसे सख्त ज़रूरत थी। अंततः सिनर ने मैच बराबरी पर ला दिया, तब तक अल्काराज के चार डबल फॉल्ट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं।
The Grounds are still packed full of fans wanting to see a glimpse of Jannik Sinner 🤩#Wimbledon pic.twitter.com/jYgGCLsksx
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
तीसरे सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली
तीसरे सेट की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जब ऐसा लग रहा था कि सेट टाई-ब्रेकर की ओर बढ़ रहा है, सिनर ने अल्काराज की सर्विस ब्रेक करके 5-4 की बढ़त बना ली। 5-4, 40-15 के स्कोर पर सर्विस करते हुए, उन्होंने दो सेट प्वॉइंट हासिल किए और पहले सेट अंक को बढ़त में बदलकर तीसरा सेट अपने नाम कर लिया। सिनर ने इस सेट में अल्काराज के पांच के मुकाबले 12 अनावश्यक गलतियां कीं अल्काराज से सात ज्यादा। हालांक उन्होंने 15 विनर्स और सात एस लगाकर गलतियों की भरपाई कर दी।
"I want to keep bringing joy on the court."
You certainly do that, Carlos 🫶#Wimbledon pic.twitter.com/2ISsQK8gZ2
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
फ्रेंच ओपन के विपरीत यहां असाधारण वापसी नहीं कर सके अल्काराज
फ्रेंच ओपन फाइनल में दो सेट से पिछड़ने के बाद असारण वापसी करने वाले अल्काराज को यहां ऐसा करने के लिए लगातार दो सेट जीतने की जरूरत थी। हालांकि, सिनर ने फ्रेंच ओपन की गलतियों से सबक लेते हुए अल्काराज को कोई मौके नहीं दिया। उन्होंने शुरुआती ब्रेक हासिल करके 2-1 की बढ़त बना ली और जल्द ही अपनी बढ़त 3-1 कर ली। अल्काराज को 3-4, 40-15 के स्कोर पर वापसी करने के दो सुनहरे मौके मिले, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
