साउथैम्पन, 23 जून। भारत व न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बेशक, बारिश का काफी दखल रहा है। इस दौरान दो दिनों तक तो एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लेकिन पांच दिनों की अवधि में अब तक जो भी खेल संभव हुआ है, उसके बाद भी मुकाबले का रोमांच बरकरार है और मंगलवार को जिस प्रकार 10 विकेटों का पतन हुआ, उसे देखते हुए यह कहने में झिझक नहीं कि इस मैच के लिए खास तौर पर रखे गए रिजर्व डे यानी छठे दिन चैंपियन का फैसला हो सकता है।
न्यूजीलैंड 249 पर सीमित,पांचवें दिन गिरे 10 विकेट
पांचवें दिन के खेल की बात करें तो भारत के 217 रनों के जवाब में 2-101 से आगे बढ़ी न्यूजीलैंड की पारी 249 रनों पर ही सीमित हो गई। मो. शमी (4-76) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने कीवियों की बढ़त 32 रनों तक ही जाने दी।
भारत ने दूसरी पारी में 64 रनों पर गंवाए दो विकेट
इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो उसके भी 30 ओवरों में दो विकेट 64 रनों पर गिर गए। इस प्रकार भारत के पास अभी 32 रनों की बढ़त हासिल है और आठ विकेट गिरने शेष हैं। रिजर्व डे यानी बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है और इस दौरान 98 ओवरों का खेल होना है। मुकाबले में अब तक जिस प्रकार गेंदबाजों का पलड़ा बीस रहा है, उसे देखते हुए अंतिम दिन भी रोमांचक व निर्णायक संघर्ष की उम्मीद की जा सकती है।
पुजारा और कोहली क्रीज पर
भारत ने मंगलवार को चाय के बाद अपनी दूसरी पारी शुरू की। लेकिन पहली पारी में अर्धशतकीय भागीदारी करने वाले ओपनरद्वय रोहित शर्मा (30 रन, 81 गेंद,दो चौके) व शुभमन गिल (8 रन, 33 गेंद) अच्छी शुरुआत नहीं दे सके। 11वें ओवर में 24 के योग पर टिम साउदी (2-17) ने गिल को पगबाधा किया और 15 ओवर बाद इसी गेंदबाज के खिलाफ रोहित भी स्टम्प के सामने पाए गए (2-51)। खेल समाप्ति के समय चेतेश्वर पुजारा (12 रन, 55 गेंद, दो चौके) और कप्तान विराट कोहली (8 रन, 12 गेंद) पारी संभालने में लगे थे।
कॉनवे के बाद कोई कीवी बल्लेबाज 50 तक नहीं पहुंच सका
इसके पूर्व न्यूजीलैंड की पारी में ओपनर डेवोन कॉनवे (54) के बाद अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। कप्तान केन विलियम्सन (49 रन, 177 गेंद, छह चौके) ने रॉस टेलर (11 रन) के साथ पूर्वाह्न में 2-101 (49 ओवर) से पारी आगे बढ़ाई थी। लेकिन शमी ने 64वें ओवर में टेलर को कवर में शुभमन गिल के हाथों कैच कराने के बाद ऐसा गेट खोला कि बचे बल्लेबाजों के बीच एक भी अर्धशतकीय भागीदारी देखने को नहीं मिली।
वस्तुतः 36.1 ओवरों में 132 रनों के भीतर अंतिम आठ बल्लेबाज लौट गए। ईशांत ने विलियम्सन को आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया, जिन्हें कोहली ने दूसरी स्लिप में पकड़ा। फिलहाल विलियम्सन के अलवा पुछल्लों – साउदी (30 रन, 46 गेंद, दो छक्के, एक चौका) और काइल जैमिंसन (21 रन, 16 गेंद, एक छक्का) ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए न्यूजीलैंड को भारत पर मामूली बढ़त दिला दी।
मो. शमी के अलावा ईशांत शर्मा ने 48 पर तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को 28 पर दो सफलता मिली। रवींद्र जडेजा (1-20) ने साउदी को बोल्ड मारकर 99.2 ओवरों में न्यूजीलैंड की पारी समाप्त की।
(तसवीरः BCCI)