डब्ल्यूटीसी फाइनल : भारत ने भी घोषित की 15 सदस्यीय टीम, जगह नहीं पा सके मयंक, राहुल व शार्दुल
नई दिल्ली, 16 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथैम्पन में शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इसके पूर्व दिन में न्यूजीलैंड की टीम घोषित की गई थी।
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम में युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और बीते दिनों एपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने वाले के.एल. राहुल उल्लेखनीय रूप से अनुपस्थित हैं जबकि शार्दुल ठाकुर भी गेंदबाजों की लाइनअप में जगह नहीं बना पाए हैं।
फिलहाल चेतेश्वर पुजारा, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन जैसे नियमित टेस्ट खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं। चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेलने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी वापसी हुई है।
टीम की बनावट की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में चोटिल हुए हनुमा विहारी भी टीम में हैं। ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।
तेज गेंदबाजी विभाग में ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को चुना गया है जबकि स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा अश्विन के पास रहेगा। लेकिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी टीम में जगह नहीं बना सके। ज्ञातव्य है कि बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय टीम इंग्लैंड भेजी है, जिनमें 15 का डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चयन किया गया।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव व मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे मुख्य कोच
इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने तीन एक दिनी और तीन टी20 मुकाबलों के लिए अगले माह श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम की पुष्टि की है।
हालांकि श्रीलंका दौरे के लिए संभावित मुख्य कोच के रूप में पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ का नाम पहले से ही चल रहा था, लेकिन बोर्ड ने दौरे के लिए शिखर धवन की अगुआई में टीम की घोषणा करते हुए कोच के नाम का जिक्र नहीं किया था।
गौरतलब है कि मौजूदा समय बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के चेयरमैन द्रविड़ को भारत की गहरी बेंच स्ट्रेंथ के पीछे मुख्य कारकों में एक माना जाता है। सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले मात्र दूसरे भारतीय क्रिकेटर द्रविड़ पिछले कुछ वर्षों से भारत की अंडर-19 और भारत ए टीमों की निगरानी करते रहे हैं।