पहलवानों ने वीडियो संदेश में कहा – ‘हमारी लड़ाई बृज भूषण के खिलाफ है, सरकार के खिलाफ नहीं’
नई दिल्ली, 17 जून। पहलवान साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उनकी लड़ाई भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष प्रमुख बृज भूषण के खिलाफ है, न कि सरकार के खिलाफ।
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा, ‘कुश्ती से जुड़े ज्यादातर लोग महिलाओं के उत्पीड़न के बारे में जानते हैं, लेकिन समुदाय में एकता की कमी है और यही कारण है कि पहलवान लंबे समय तक चुप रहे।’
नाबालिग महिला पहलवान ने धमकाए जाने के बाद अपना बयान बदल दिया
दोनों पहलवानों ने वीडियो में बृजभूषण सिंह पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नाबालिग महिला पहलवान के परिवार को धमकी दी गई थी, जिसके बाद उसने अपना बयान बदल दिया। उन्होंने कहा कि नाबालिग महिला पहलवान ने पुलिस के सामने 161 और मजिस्ट्रेट के सामने 164 में बयान दिया था। लेकिन उसके परिवार को डराया धमकाया गया, जिसके बाद उसने बयान बदल लिया।
‘हमें सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रभावित नहीं किया जा रहा’
सत्यवान व साक्षी ने इस बात से इनकार किया कि विरोध राजनीतिक है और कहा कि उन्हें सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रभावित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग थे, जो हमारे विरोध के दौरान हमारा समर्थन करते रहे, जिनमें (भीम आर्मी प्रमुख) चंद्रशेखर आजाद और सत्यपाल मलिक (जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल) शामिल थे। उन्होंने हमें बिना किसी डर के अपने मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।’
‘कांग्रेस पर हमारे विरोध को भड़काने का आरोप गलत’
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा द्वारा विरोध को भड़काने के आरोपों पर सत्यव्रत कादियान ने कहा, ‘हमने जंतर-मंतर पर अपना विरोध पहली बार जनवरी में शुरू किया था और विरोध की अनुमति भाजपा के दो नेताओं – तीरथ राणा और बबीता फोगट ने दी थी। फिर यह कैसे संभव है कि विरोध कांग्रेस पार्टी द्वारा भड़काया गया था।’